फिजियोहीलिंग होम केयर एंड रिहैबिलिटेशन क्लिनिक ने आयोजित की कार्यशाला

Physio Healing Home Care and Rehabilitation Clinic
कार्यशाला के प्रतिभागी।

Physio Healing Home Care and Rehabilitation Clinic

देहरादून। Physio Healing Home Care and Rehabilitation Clinic फिजिओहीलिंग होम केयर एंड रिहैबिलिटेशन क्लिनिक की ओर से डॉ जसलीन कालरा शर्मा के नेतृत्व में एक एमिटी एनसीआरटी सर्वाइकल स्पाइन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया|

कार्यशाला में डॉक्टर विवेक चौहान ने भावी फिजियोथैरेपिस्ट प्रतिभागियों को उक्त दोनों तकनीकों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इन दोनों तकनीकों का उपयोग क्या होगा और कैसे हम सर्वाइकल की जो परेशानियां हैं वह इन दोनों तकनीकों से सही किया जा सकता है।

एक दिवसीय कार्यशाला का समापन सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया, जिसमें प्रतिभागी पंजाब चंडीगढ़ और देहरादून के कई कॉलेजेस से मौजूद थे।

जरा इसे भी पढ़े

आयुष्मान योजना के अंतर्गत अब प्रदेश में ही मिल सकेगी किडनी प्रत्यारोपण की सुविधा
आयुष्मान योजना के तहत उपचारित हुए 10097 से अधिक 0-4 आयु वर्ग के बच्चे
शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रदेश दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की करेगा : डॉ. धन सिंह रावत