मुंबई। बुधवार की रात को आलिया भट्ट के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने गए शाहरुख खान की कार से टकराकर एक फोटोग्राफर के घायल होने की खबर मिली है। इस फोटोग्राफर का नाम दीपक बताया गया है, जो जुहू में हो रही आलिया की बर्थ डे पार्टी में आने वाले मेहमानों के फोटो लेने के लिए गेट पर खड़ा था।
मिली जानकारी के अनुसार, जैसे ही बॉलीवूड अभिनेता शाहरुख खान की कार वहां पंहुची, ये फोटोग्राफर आगे आ गया एवं कार से टकरा गया, जिससे उसके पैर में काफी चोट लग गई। दीपक को फौरन डॉक्टरी इलाज मुहैया कराया गया। अब उसकी सेहत पहले से बेहतर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, शाहरुख खान को जब इस हादसे की खबर मिली, तो उन्होंने दीपक की सेहत के बारे में पूछताछ की।
आलिया की इस बर्थ डे पार्टी में बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुईं, जिनमें शाहरुख खान के अलावा करण जौहर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म बद्रीनाथ के हीरो वरुण धवन, निर्देशक मोहित सूरी, रणवीर सिंह भी थे। आलिया ने अपनी जिंदगी के 24 वर्ष पूरे कर लिए है। इन दिनों वे बद्रीनाथ की दुल्हनियां को मिल रही बॉक्स ऑफिस पर सफलता का जश्न मना रही हैं।