नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस ने समाजवादी पार्टी के एक राज्यसभा सदस्य के निजी सहायक (पीए) फरहत को बीती रात जासूसी मामले में हिरासत में लिया। दिल्ली पुलिस की अपराध शाऽा के अधिकारी ने बताया कि फरहत से पूछताछ जारी है। इससे पहले इस मामले में पाकिस्तानी उच्चायोग के एक कर्मी को भारत से निकाला जा चुका है और तीन अन्य को गिरफ्रतार किया गया है।पाक उच्चायोग के जासूस अधिकारी महमूद अख्तर ने पूछताछ में कबूला था कि उसने जासूसी की।
ख़ुफ़िया जानकारी के आधार पर पुलिस ने 26 अक्टूबर को दिल्ली चिड़ियाघर के पास पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी अख्तर को दो भारतीयों से साथ पकड़ा था जिनकी पहचान मौलाना रमजान और सुभाष जांगीर के रूप में हुई। वीजा एजेंट शोएब चकमा देकर भागने में सफल हो गया था। अख्घ्तर के कबूलनामे के बाद समाजवादी पार्टी के सांसद चौधरी मुनव्वर सलीम के पीए फरहद को हिरासत में लिया गया है। फरहत पर आरोप हैं कि विदेश मंत्रलय, रक्षा और नागरिक उîóयन मंत्रलय से जुड़े दस्तावेज महमूद अख्तर को दिए और इसके लिए फरहत को रुपये भी दिए गए थे।