People are fed up with BJP government
उधमसिंहनगर। People are fed up with BJP government त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव परिणाम ने यह साबित कर दिया है कि राज्य की जनता प्रदेश में भाजपा सरकार से त्रस्त हो चुकी है और वह सत्ता में बदलाव चाहती है। यह बात किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ द्वारा जिला पंचायत की तीनों सीटों के कांग्रेस समर्थित विजयी प्रत्याशियों कुरैया से सुनीता सिंह, दोपहरिया से गुरदास कालडा व प्रतापपुर से प्रेमप्रकाश के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में कही।
उन्होने कहा कि यह जीत कांग्रेस पार्टी व हर कार्यकर्ता की जीत है। इससे सभी कार्यकताओं में नई उर्जा का संचार हुआ है। आगामी विधानसभा चुनाव में जनता के सहयोग से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गठित होगी। उन्होंने कहा कि जनपद उधमसिंह नगर में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों ने जिला पंचायत की 12 सीटों पर जीत हासिल कर यह दिखा दिया है कि यहां की जनता अब प्रदेश में कांगेस की सरकार देखना चाहती है।
उन्होंने विपक्षियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों को हराने के लिए सत्ता का रौब के साथ ही धन बल का खुलकर उपयोग किया गया। उन्होने इसके साथ ही अपनी ही पार्टी के कुछ नेताओं पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि जिला व प्रदेश स्तर के कुछ वरिष्ठ नेता काली गाड़ियों में बैठकर विपक्षी प्रत्याशियों के लिए कार्य कर भीतरघात करते रहे। इसकी जानकारी उन्हें कई बार मिली।
हमें उनका भी मुकाबला करना पड़ा। उन्होंने कहा कि अब तीनों सीटों पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों की जीत पर ऐसे नेताओं को अपने पद छोड़ देने चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी से बड़ा कोई नहीं होता है। जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी चयन पर उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का जो भी निर्देश होगा उसका वह पालन करेंगे। इस दौरान एडवोकेट सर्वेश कुमार सिंह, गुलशन सिंधी, ओम प्रकाश, संजय जुनेजा, गौरव बेहड़ आदि मौजूद थे।
जरा इसे भी पढ़े
जिपं अध्यक्ष पदों पर कब्जे को भाजपा खरीद-फरोख्त की कर रही तैयारी : कांग्रेस
कांग्रेस ने तीन नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता
नियुक्ति पत्र जारी करवाने के लिए कांग्रेस करेगी मजबूत पैरवी : सूर्यकांत