पीसीएस अधिकारियों ने सीएम को अपनी समस्याओं से अवगत कराया

PCS officers apprised CM of their problems
पीसीएस एशोसियेशन के पदाधिकारी सीएम से भेंट करते हुए।

PCS officers apprised CM of their problems

देहरादून। PCS officers apprised CM of their problems मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मंगलवार को बीजापुर अतिथि गृह में पीसीएस एशोसियेशन के पदाधिकारियों ने भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री को बधाई देने के साथ ही अपने संवर्ग की सेवा सम्बन्धी विभिन्न समस्याओं से भी अवगत कराया। 

मुख्यमंत्री ने पीसीएस केडर के अधिकारियों से अपने दायित्वों का निर्वहन बेहतर ढ़ंग से किये जाने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण जन समस्याओं के समाधान के लिये सजगता से कार्य करें ताकि शासन प्रशासन के प्रति आम जनता का विश्वास और अधिक मजबूत हो सके।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पीसीएस अधिकारियों की सेवा सम्बन्धी विभिन्न समस्याओं के सम्बन्ध में विचार किया जाएगा। इस अवसर पर एसोशियेशन के महासचिव डॉ0 ललित नारायण मिश्र के साथ ही एसोशियेशन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

जरा इसे भी पढ़े

सुखबीर सिंह संधू बने उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव
कार दुर्घटना के घायलों को एयरलिफ्ट के महाराज ने दिए आदेश
कैबिनेट बैठक : अतिथि शिक्षकों का वेतन बढ़ेगा