Patients being carried on doli
- 15 किमी पैदल चल बीमार बुजुर्ग महिला को सड़क तक लाए युवा
- मंच-बकोड़ा रोड 2012 में हुआ था स्वीकृत, अभी तक निर्माण नही हुआ शुरू
चंपावत। Patients being carried on doli कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा माहरा दसौनी ने कहा कि मुख्यमंत्री की विधानसभा चंपावत के तल्लादेश क्षेत्र के बकोड़ा में आज एक बीमार महिला को युवाओं ने 15 किलोमीटर तक एक डंडे के सहारे कंधे में ढोकर सड़क तक पहुंचाया है। जहां से बीमार महिला को 35 किलोमीटर दूर चंपावत के एक निजी अस्पताल लाया गया। उन्होने कहा कि आदर्श चंपावत के यह हाल है तो पहाड़ो के हाल का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।
कहा कि तल्लादेश क्षेत्र में 15 किलोमीटर पैदल चल कर गांव के बच्चे स्कूल पहुंचते हैं, वहीं, सड़क न होने का खामीयाजा बकोड़ा के लोग रोज झेलते हैं पर सुध लेने वाला कोई नहीं है। ग्रामीणों के मुताबिक 12 साल पूर्व सड़क मंजूर होने के बाद भी मंच से बकोड़ा तक की रोड का काम आज तक शुरू नहीं हो पाया है।
मंगलवार की सुबह बकोड़ा गांव की कलावती देवी (65) की अचानक तबीयत बिगड़ी। परिजनों के मुताबिक उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई, तो उन्हें गांव के लोगों की मदद से एक डंडे के सहारे डोली बनाकर अस्पताल तक लाया गया। ग्राम प्रधान रवींद्र रावत ने कहा कुछ युवाओं ने डोली तैयार की और फिर एक डंडे में कपड़ा बांधकर बुजुर्ग कलावती को बिठाया।
हल्की बारिश के बीच बारी-बारी से युवाओं ने कंधा देकर 4 घंटे से अधिक समय में 15 किलोमीटर का उबड़-खाबड़ रास्ता तय किया। मनीष बोहरा, प्रकाश बोहरा, राहुल बोहरा, मनोज, विनोद, नरेंद्र, दयाल व विकास आदि युवाओं की मदद से बीमार महिला को निजी अस्पताल तक लाया गया, तब जाकर महिला की जान बच पाई।
ग्रामीणों का कहना है कि बकोड़ा में न रोड है न कोई स्वास्थ्य की सुविधा है, स्कूल भी आठवीं तक है। मंच-बकोड़ा रोड 2012 में स्वीकृत होने के बावजूद आगे नहीं बढ़ सकी है। बस पैदल चलना उनकी किस्मत में है। ग्रामीणों ने कहा उनकी जिंदगी घोड़े-खच्चरों के सहारे चलती है यहां इंसानों और खच्चरों में कोई अंतर नहीं है।
गंभीर बीमारी को वक्त पर इलाज नहीं मिलता है स्कूल न होने से गांव के बच्चे आठवीं से आगे की पढ़ाई के लिए 15 किलोमीटर दूर जाने को मजबूर है। ग्रामीणों ने कहा कई बार शासन प्रशासन से गुहार लगाई जा चुकी है पर कोई सुनने को तैयार नहीं सब अपना-अपना पल्ला झाड़ते नजर आते हैं। ग्रामीणों ने कहा न तो उनके लिए सड़क है ना शिक्षा है और ना चिकित्सा।
मंच-बकोड़ा सड़क निर्माण में वन अनापत्ति की अड़चन आ रहीः पलडिय़ा
मामले में लोक निर्माण विभाग चंपावत खंड के अधिशासी अभियंता मोहन चंद्र पलडिय़ा ने कहा मंच-बकोड़ा सड़क में वन अनापत्ति की अड़चन आ रही थी। अब एक महीने पूर्व इस सड़क को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में स्थानांतरित कर दिया गया है। पीएमजीएसवाई चंपावत खंड के अधिशासी अभियंता त्रिभुवन नारायण बिष्ट का कहना है कि अभी इस सड़क की पत्रावली विभाग तक नहीं पहुंची है।
पत्रावली आने के बाद इस सड़क का प्रस्ताव बनाकर भेजने के साथ वन अनापत्ति दूर करने की कार्यवाही की जाएगी। अब कब वन विभाग की आपत्ति दूर होगी और कब गांव में सड़क पहुंचेगी। कब तक गांव के बच्चे 15 किलोमीटर पैदल चल स्कूल पहुंचेंगे मरीजों को डोली के सहारे अस्पताल लाना पड़ेगा।
जरा इसे भी पढ़े
अपने संवेदनहीन और निकृष्ट बयान के लिए प्रदेश के युवाओं से माफी मांगे भाजपा नेता : गरिमा मेहरा दसौनी
भाजपा लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन करने पर उतारू : गरिमा दसौनी
कांग्रेस ने भाजपा प्रदेश प्रभारी को आड़े हाथों लिया