दून अस्पताल में पैथोलॉजी लैब को चौबीस घंटे खुला रखने की तैयारी

Pathology Lab at Doon Hospital

Pathology Lab at Doon Hospital

देहरादून,। राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पैथोलॉजी लैब ( Pathology Lab at Doon Hospital ) को चौबीस घंटे खुला रखने की तैयारी है। इसके लिए चिकित्सा अधीक्षक ने शासन को 100 अतिरिक्त लैब टैक्निशियन के पद स्वीकृत करने का प्रस्ताव भेजा है।

दून अस्पताल में फिलहाल 14 लैब टैक्निशियन हैं। ये टैक्निशियन ही अस्पताल और टीचिंग सेक्शन की लैब में कार्यरत रहते हैं। जिसके चलते अस्पताल में अभी सुबह आठ बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक ही पैथोलॉजी लैब में खून के नमूने लिए जाते हैं।

शाम पांच बजे तक इनकी जांच होती है और अगले दिन रिपोर्ट मरीज को मिल पाती है। इमरजेंसी की स्थिति में ब्लड ग्रुप के अलावा बाकी पैथोलॉजी जांच मरीज को निजी लैब से करानी पड़ती है।

दून अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केके टम्टा के अनुसार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जो व्यवस्था होती है, उसी की तर्ज पर  इसे यहां पर भी लागू करने की तैयारी है।

शासन को इसके लिए 100 लैब टैक्निशियन के पदों की स्वीकृति का प्रस्ताव भेजा गया है। अतिरिक्त लैब टैक्निशियन मिलते ही 24 पैथोलॉजी को 24 घंटे खुला रखने की व्यवस्था लागू कर दी जाएगी।

जरा इसे भी पढ़ें

अतिक्रमण हटाने के दौरान तीखी नोकझोंक
गैरसैंण में फटा बादल
स्कूल वैन खाई में गिरी, नौ बच्चों की मौत, नौ घायल