Participant arrived with beautiful hair and eyes
मिस ब्यूटीफुल हेयर और आईज सब-कांटेस्ट का आयोजन
देहरादून। Participant arrived with beautiful hair and eyes सिनमिट कमयुनिकेशंस की ओर बुधवार को इंदर बाबा मार्ग स्थित शिवालिका गुप्ता आर्टिस्ट्री सैलून में मिस ब्यूटीफुल हेयर और आईज सब-कांटेस्ट का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रतिभागी अपने हेयर और आईज को बेहद ही खूबसूरत तरीके से सजा कर पहुंची। जिस आधार पर जजेस ने उन्हें मार्क्स दिए।
इस मौके पर प्रतिभागियों ने बालों को नया-नया लुक दिया हुआ था और उसके बारे में भी बताया तो वहीं आंखों को भी बहुत खूबसूरत अंदाज़ में सजाया हुआ था। जजेस ने प्रतिभागियों से सवाल किए और इस मेकअप के पीछे उनकी क्या सोच है, इसको पूरी तरह से परखा। इस दौरान प्रतिभागियों ने भी जजेस के सवालों का बखूबी जवाब दिया।
मिस उत्तराखंड-2021 के इस पांचवे टाईटल में प्रतिभागियों ने जलवे बिखेरे। इस मौके पर बतौर जज कंचन चुरियाल फाइनलिस्ट-2019, प्रीति रावत मिस ब्यूटीफुल आईज-2019, शिवालिका गुप्ता ब्यूटी एक्सपर्ट और मिस ब्यूटीफुल आईज-2006,आँचल बिष्ट मिस ब्यूटीफुल स्माइल-2019 ने प्रतिभागियों से सवाल किए।
कांटेस्ट में देहरादून सहित, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी,धारचुला आदि जगहों की प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। वहीं आयोजक दलीप सिंधी और राजीव मित्तल ने बताया सभी प्रतिभागियों को फिट रहने के साथ सुंदरता के सभी टिप्स दिए जा रहे हैं।
इस मौके पर कोरियोग्राफर जेस पुष्कर सोनी और ग्रूमर-ट्रेनर मिस उत्तराखंड-2017 शिवांगी शर्मा, राज कौशिक, कोमल शर्मा और करिश्मा नेगी ने विशेष सहयोग किया।इस आयोजन में कमल ज्वेलर्स, न्यू इरा,फिजिक जिम, इंस्पिरेशन पीआर, एवेलोंन एकेडमी आदि विशेष सहयोगी रहे।
जरा इसे भी पढ़े
मंत्री धन सिंह रावत का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, मंत्री बाल-बाल बचे
सीएम धामी ने वाराणसी में मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में प्रतिभाग किया
निर्वाचन पास वाले पत्रकारों की अलग मतदान व्यवस्था की जाए : विक्रम श्रीवास्तव