संसद भवन परिसर में लगीं 11 स्वाइप मशीनें

नई दिल्ली ।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देशवासियों से नगदी मुक्त लेन-देन के आ“वान के मद्देनजर बुधवार को संसद भवन में सांसदों स्टाफ व अन्य लोगों को नकदी की समस्या से निजात दिलाने के लिए 11 पीओएस स्वाइप मशीनें लगा दी गई। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने आज इन मशीनों का उद्घाटन किया। अब संसद भवन में आने वाले सांसदों, नेताओं, पत्रकारों, दर्शकों और स्टाफ को नकदी की किल्लत से नहीं जूझना पड़ेगा। सभी कैंटीनों में खाद्य वस्तुओं के साथ ही स्वागत कक्ष में संसद से जुड़ी पुस्तकें व चीजों की खरीददारी भी इन स्वाइप मशीनों के जरिए हो सकेगी।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस सांसद राज बब्बर ने अपने कार चालक से सौ रुपए उधार लेकर खाना खाने की बात कही थी जबकि रेणुका चैधरी ने भी संसद भवन में नगदी की किल्लत का मामला सदन में उठाया था । संसद भवन परिसर में लगे एटीएम मशीनों पर लंबी कतारें भी लग रही थीं। मीडिया में सुर्खी बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल मंगलवार को पार्टी की संसदीय दल की बैठक में संसद भवन से नगदीविहीन भारत बनाने की शुरुआत करने का निर्देश दिया था। आनन-फानन में इस पर तत्काल अमल हुआ और आज 11 पीओएस स्वाइप मशीन संसद भवन परिसर स्थित कैंटीनों और स्वागत कक्ष में लगा दी गईं ।