Parking manager crushed to death
हरिद्वार। Parking manager crushed to death बीते रोज नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित दीन दयाल पार्किंग के मैनेजर को पार्किंग पर्ची के विवाद में कुचलने के दो आरोपितों को पुलिस ने गिफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार को भी बरामद कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक बीत रोज दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग में फीस को लेकर हरियाणा के यात्रियों के साथ पार्किंग मैनेजर का विवाद हो गया था। इसी विवार के चलते यात्रियों ने पार्किंग मैनेजर सहदेव कुमार को कुचल दिया था। उपचार के दौरान सहदेव कुमार की जॉलीग्रांट अस्पताल में मौत हो गयी थी।
इस संबंध में प्रताप सिंह प्रताप पुत्र राजपाल सिंह निवासी ग्राम भंगेड़ी महावतपुर रूड़की, हरिद्वार हाल निवासी पं. दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग रोड़ीबेलवाला, हरिद्वार ने नगर कोतवाली हरिद्वार में तहरीर देकर वैगनआर कार चालक के खिलाफ वाहन पार्किंग शुल्क न देने व पार्किंग बैरियर तोड़ते हुए भागने का प्रयास कर मैनेजर सहदेव कुमार को कुचलने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।
तहरीर के बाद पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए सक्रिय हुई और चैकिंग के दौरान दोनों आरोपितों विशाल पुत्र बिनोद निवासी म.न. 493 जोशी चौहान 86 बहालगढ थाना बहालगढ जिला सोनीपत, हरियाणा उम्र 22 वर्ष व सूरज पुत्र चन्द्र सिह ग्राम भटट गांव पंचशील कालोनी थाना सेक्टर 27 जिला-सोनीपत हरियाणा उम्र 34 वर्ष को कार के साथ चमगादड टापू की आड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए उनका चालान कर दिया है।
जरा इसे भी पढ़े
त्रिपुरा छात्र एंजेल चकमा हत्याकांड का राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान
विनय त्यागी हत्याकांड में एसआईटी करेगी जांच
पत्नी की हत्या करने का आरोपी पति गिरफ्तार











