लकवा हो गया तो घबराइये मत, घर पर ही कर सकते हैं इसका इलाज Paralysis treatment
लकवा एक ऐसा रोग हैं जिसे इंसान को एक बार लकवा मार दे तो उसकी जिन्दगी बेकार हो जाती है। शरीर के जिस अंग पर लकवा का अटैक होता है, वह अंग काम करना बन्द कर देता हैं, जैसे मुहं से अवाज न निकलना, हाथ या पैर का ना उठना। लकवा किसी भी उम्र में लग सकता है। समय रहते इसका इलाज (Paralysis treatment) ना किया जाये तो ये बीमारी लाइलाज बन सकती है। अगर आपका हाई ब्लड प्रेशर बढ़ता हैं, तो इस में लकवा का खतरा अधिक बना रहता है। आप को चाहिं कि ब्लड प्रेशर का नियमित रूप से जांच कराते रहना चाहिए है।
जरा इसे भी पढ़ें : जानिए कैसे रखें दिल को सुरक्षित व स्वस्थ Heart health
लकवे का इलाज Paralysis treatment
लकवा से पीड़त रोगियों को लहसुन की 6 कच्ची कलियों को पीसकर एवं इसमें 2 चम्मच शहद मिलाकर दे सकते करीब 2 महीने के अन्दर आपको लकवे के मरीज में सुधार नजर आएगा। आप अपने मरीज को रोज 25 से 35 मिली, मूली का तेल देने से रोगी को आराम पहुंचता है। आपके किसी अंग का सुन हो जाना या बोलने में परेशानी, अंग का लहराना, हकलाकर बोलना जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हों तो ऐसे में तुरन्त डाॅक्टर संपर्क करना चाहिए।