चित्रकला प्रतियोगिता विजेता अंबेडकर जयंती पर होंगे सम्मानित

अल्मोड़ा । भारत रत्न डाॅ. भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह आयोजन समिति अल्मोड़ा के तत्वावधान में यहां राजकीय बालिका इंटर कालेज अल्मोड़ा में महात्मा ज्योतिबा पफुले व अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। तय हुआ कि प्रतियोगिता के विजेताओं को 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती दिवस पर राइका अल्मोड़ा में सम्मानित किया जायेगा। आयोजन में वक्ताओं ने बताया कि 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा पफुले जयंती तथा 14 अप्रैल को डाॅ. अंबेडकर जयंती का आयोजन किया जाना है। जिसके उपलक्ष्य में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई है।

इस प्रतियोगिता में 6 से 12 वर्षतक बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन समिति के अध्यक्ष संजय भाटिया ने किया। बच्चों को समाज सुधारकों के रूप में महात्मा ज्योतिबा फुले व डाॅ. अंबेडकर के विचारों से रूबरू कराया गया। समिति ने निर्णय लिया कि विगत वर्ष की भांति इस साल भी अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ी जाति तथा अल्पसंख्यक वर्ग के मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया जायेगा। सत्र 2016-17 में हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट में 70 प्रतिशत से ऊपर तथा ग्रेजुएशन तथा पोस्ट ग्रेजुएशन में 60 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भी समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा। इस अवसर पर समिति के महासचिव राजू महर, संरक्षक महेश चंद्र आर्य, उपाध्यक्ष तुलाराम टम्टा, संरक्षकमहेश लाल, आईपी ह्यूमन, संरक्षक लल्लू लाल, सचिव एडवोकेट अशोक कुमार, परमानंद, कमलकांत, संजय टम्टा, गिरीश चंद्र, नरेश चंद्र, हरीश लाल, जगमोहन आगरी, वीरू राणा, हितेश चन्याल आदि मौजूद थे। सभा का संचालन आईपी ह्यूमन ने किया।