जानिए कहाँ गिरफ्तार हुआ लाखों के घोटाले में आयकर विभाग का अधिकारी

चंडीगढ़। हरियाणा के रोहतक पुलिस ने 18 लाख के घोटाले में आयकर विभाग के डिप्टी कमिश्नर और एक आॅपरेटर को बुध्वार रात में गिरफ्रतार कर लिया। दोनों के खिलाफ  रोहतक आयकर विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर ने 23 नवम्बर को शिकायत दर्ज कराई थी। भिवानी में तैनात आयकर विभाग के डिप्टी कमिश्नर शंभूदयाल वर्ष 2013-14 में रोहतक में तैनात थे। इस दौरान दो कम्पनियों ने आयकर विभाग में क्लेम किया कि उन्होंने समय से पहले आयकर जमा कर दिया है। इस कारण 18 लाऽ रूपये अधिक जमा हो गए हैं।

यह पैसा उन्हें वापस दिया जाए। आरोप है कि इस पर आयकर विभाग में कार्यरत डाटा एंट्री आॅपरेटर प्रवीण ने चालान पर अपना पेन नम्बर डालकर आयकर विभाग से पूरा पैसा अपने खाते में ट्रांसफर करा लिया। चूंकि कंप्यूटर का पासवर्ड ज्वाइंट कमिश्नर के पास होता है। बगैर पासवर्ड के कंप्यूटर में कोई एंट्री नहीं हो सकती है। इसलिए आॅपरेटर के साथ डिप्टी कमिश्नर को भी आरोपी बनाया गया है। डिप्टी कमिश्नर शंभुदयाल का जहां भी तबादला होता था। वह अपने साथ उत्त आॅपरेटर का भी तबादला करा लेते थे। रोहतक वर्तमान ज्वाइंट कमिश्न राजेश की शिकायत पर रोहतक के सिविल लाइन एसएचओ रमेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार  कर लिया है। पुलिस दोनों को रिमांड पर लेने की तैयारी में है।