डीएम ने अधिकारियों की बैठक ली

अधिकारियों की बैठक लेते हुए डीएम सविन बंसल

अल्मोड़ा । 24 जून को प्रदेश के मुख्यमंत्री के जनपद भ्रमण को देखते हुये जिलाधिकारी सविन बंसल ने आज विकास भवन सभागार में जनपद के समस्त विभागीय अधिकारियों को एक बैठक ली। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रथम बार जनपद आगमन पर समस्त विभागीय अधिकारी पूर्ण तैयारी कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने समस्त विभागों को निर्देश दिये कि अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित महत्वपूर्ण एवं प्राथमिकता के तौर पर जो भी योजनायें एवं कार्य चल रहे है या पूर्ण हो चुके है उनकी सूची तैयार कर लें। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के समक्ष पावर पाइंट के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया जायेगा और उसकी सम्बन्धित विभाग पूर्ण तैयारी कर लें। उन्होंने निर्देश दिये कि जिन योजनाओं में कार्य प्रगति या धनराशि की आवश्यकता है उसकी सूची एवं वित्तीय एवं भौतिक प्रगति के बारे में पूर्ण जानकारी सहित सूची तैयार रखें।

जिलाधिकारी ने कहा कि पेयजल विभाग की योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा बैठक में की जानी है अतः विभागीय अधिकारी अद्यतन सूचना सहित उपस्थित रहे। बैठक में पेयजल, जल निगम, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत, पर्यटन, खेलकूद, कृषि एवं उद्यान आदि विभागों द्वारा पावर पाइंट के माध्यम से जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुतीकरण दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विभागों की योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया जाना है उसकी सूची भी 23 जून तक तैयार कर परियोजना निदेशक कार्यालय में प्रस्तुत कर दें। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जे0एस0 नागन्याल, प्रभागीय वनाधिकारी एसआर प्रजापति, परियोजना निदेशक डीडी पंत, अर्थ एवं संख्याधिकारी जेएस कालाकोटी सहित समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।