ओड़िशा सरकार इस बुखार पर खर्च करेगी डेढ़ करोड़

ओडिशा। जापानी बुखार से बच्चों को बचाने के लिए ओड़िशा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य सरकार ने मलकानगिरी को सूअरमुक्त करने के लिए डेढ़ करोड़ रूपए की राशि जारी करने का एलान किया है। राज्य सरकार का कहना है कि लोग अपने-अपने सूअरों को घर से दूर कर दें। इन सूअरों को या तो वे खुद मार दें या सरकार को दे दें ऐसा करने वाले लोगों को सरकार बाकायदा मुआवजा देगी। विशेषज्ञों के मुताबिक सूअर के मल में इंसेफ्लाइटिस फैलाने वाले मच्छर पलते और तेजी से बढ़ते हैं। मुआवजे की घोषणा करते हुए राज्य सरकार के पशु विभाग के सचिव विष्णुपद सेठी ने बताया कि राज्य सरकार ने प्रभावित इलाके में सुअरों को खत्म करने के लिए डेढ़ करोड़ की राशि का प्रावधान किया है। उन्होंने बताया कि प्रशासनिक अफसरों को बता दिया गया है कि वो सुअरों को बस्ती से दूर करने के लिए हरसंभव प्रयास करें। गौरतलब है कि जापानी बुखार के फैलने के पीछे का बड़ा कारण सुअर ही है। इधर गांवों में जापानी बुखारों से मौतों के बाद प्रशासन ने सुअरों को गांवों से हटाने का काम शुरू कर दिया है। कुछ सुअरों को ग्रामीणों ने खुद ही मार दिया है वहीं बचे सुअरों को गांवों या बस्तियों से दो किमी दूर एक जगह जमा किया जा रहा है।