बेरोज़गार नर्सिंग अधिकारी कल करेंगे सीएम आवास कूच

Nursing officers will march to the CM house

नीरज पाल

देहरादून। Nursing officers will march to the CM house नर्सिंग एकता मंच का प्रदर्शन शनिवार को तीसरे दिन भी एकता विहार में जारी रहा। प्रदेशभर से पहुंचे बेरोज़गार नर्सिंग अधिकारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना स्थल पर जुटे और सरकार से भर्ती प्रक्रिया में तत्काल सुधार की मांग की।

शनिवार को नर्सिंग एकता मंच को भारतीय किसान यूनियन एकता शक्ति का समर्थन मिला। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र दत्त शर्मा सहित मोहम्मद साजिद और मोहम्मद सलमान ने धरना स्थल पहुंचकर नर्सिंग अधिकारियों की मांगों का समर्थन किया। वहीं उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के अध्यक्ष और पदाधिकारियों ने भी आंदोलन को अपना पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की। इससे विरोध प्रदर्शन को व्यापक जनसमर्थन मिलता दिखा।

नर्सिंग समुदाय ने कहा कि सरकार द्वारा अब तक उनकी मांगों पर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है। इसी के विरोध में मंच ने घोषणा की कि सोमवार को वे मुख्यमंत्री आवास कूच करेंगे। मंच ने स्पष्ट कहा कि जब तक मांगों का समाधान नहीं होता, आंदोलन चरणबद्ध रूप से जारी रहेगा। नर्सिंग अधिकारियों ने चेतावनी दी कि उनकी लंबित मांगों पर ठोस कार्रवाई न होने तक वे आंदोलन और तेज करेंगे।

धरने में नवल पुण्डीर, विकास पुण्डीर, सरिता जोशी, राजेंद्र कुकरेती, अनिल रमोला, प्रवेश रावत, स्तुति सती, पपेंद्र, आकाश, अजीत भंडारी, मधु उनियाल, श्वेता डोभाल सहित बड़ी संख्या में नर्सिंग अधिकारी मौजूद रहे।

  • वर्तमान नर्सिंग भर्ती विज्ञप्ति को तत्काल निरस्त किया जाए और भर्ती पोर्टल बंद किया जाए।
  • भर्ती प्रक्रिया को पूर्व की भाँति वर्षवार (Year-wise) लागू किया जाए।
  • IPHS मानकों के अनुरूप 2500+ नई भर्तियों की विज्ञप्ति जारी की जाए।
  • भर्ती में उत्तराखंड मूल निवासियों को प्राथमिकता दी जाए और
  • बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए अलग प्रक्रिया हो।
  • आयु-सीमा पार कर चुके योग्य अभ्यर्थियों को विशेष आयु-छूट दी जाए।

बेरोजगार नर्सिंग अधिकारियों का सीएम को ‘खून से लिखा पत्र
सुरसिंह धार नर्सिंग कॉलेज को मिली पीजी की मान्यता
1232 नर्सिंग अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने प्रदान किये नियुक्ति पत्र