फेसबुक न्यूज फीड में एक बार फिर बदलाव

Sitting youth#facebook #news

फेसबुक ने अपने ग्राहकों के लिए एक बार फिर न्यूज फीड को बदल दिया है जिसका उद्देश्य अमानक सामग्री और नकली खबरों की रोकथाम करना है। जी हाँ फेसबुक न्यूज फीड एल्गोरिथ्म एक बार फिर तब्दील कर दिया गया है ताकि यूजर्स नकली खबरों और अमानक सामग्री से बच सकें।
जरा इसे भी पढ़ें : फेसबुक प्रोफाइल फोटो चोरी करना अब होगा असंभव
फेसबुक के अनुसार बहुत कम संख्या में लोग प्रतिदिन ज्यादा सार्वजनिक पोस्ट साझा करते हैं और अन्य यूजर्स न्यूज फीड कर स्पैम सामग्री की भरमार कर देते हैं।
News-Feed
फीस के अनुसार कुछ लोगों अमानक सामग्री लिंक साझा करते हैं और इस संबंध में न्यूज फीड को अपडेट किया जा रहा है ताकि उपभोक्ता ऐसे लिंक से बच सकें और ऐसी स्टोरीज देख सकें कि जानकारीपूर्ण और मनोरंजक हूँ। इस बदलाव के कारण कंपनी के अनुसार यूजर्स स्पैम सामग्री शेयर करने वालों के प्रभाव कम होगा।
जरा इसे भी पढ़ें : क्या आपने फेसबुक पर मुफ्त वाईफाई इस्तेमाल किया?

कंपनी का कहना था कि यह बदलाव सिर्फ लिंक जैसे लेख पर होगा और पेजों, वीडियो, फोटोज और स्टेटस अपडेट आदि प्रभावित नहीं होंगे। गौरतलब है कि पिछले दिनों फेसबुक ने फाइंड वाईफाई नामक सुविधा भी शुरू की थी। इस सुविधा का उपयोग करके फेसबुक यूजर्स को अपने इर्द गिर्द मुफ्त वाईफाई स्टेटस का पता लगा सकेंगे।
जरा इसे भी पढ़ें : फेसबुक संस्थापक का मुसलमान शरणार्थी परिवार के साथ इफ्तार डिनर