नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को दिया गया प्रशिक्षण

Newly elected panchayat representatives
प्रशिक्षण कार्यशाला में मंचासीन अधिकारी।

Newly elected panchayat representatives

देहरादून। Newly elected panchayat representatives पंचायतीराज विभाग उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण के दृष्टिगत जनपद स्तरीय अधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण (टीओटी) कार्यशाला आईआरडीटी सभागार सर्वे चौक देहरादून मे समपन्न हुआ।

इस अवसर पर निदेशक, पंचायती राज एच.सी.सेमवाल ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों हेतु बहुत ही उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों के विकास हेतु योजनाओं के क्रियान्वयन में मदद मिलेगी। इस अवसर पर उन्होंने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये।

कार्यशाला के दूसरे दिन सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक पंचायतीराज डी0पी0 देवराड़ी द्वारा जी0पी0डी0पी0 एवं पंचायतों में संविधान की 11वी अनुसूची मे सूचीबद्ध 29 विषयों से सम्बन्धित रेखीय विभागों की भूमिका पर व्यापक प्रस्तुतीकरण दिया गया।

उन्होंने इस सम्बन्ध में व्यापक चर्चा भी की गयी, जिससे सभी प्रतिभागियों का ज्ञानवर्धन हुआ। इसके उपरान्त सचिव, सेवा का अधिकार आयोग पंकज नैथानी द्वारा सेवा के अधिकार बिषय पर चर्चा की गयी तथा सभी प्रतिभागियों को उत्तराखण्ड सेवा का अधिकार अधिनियम, 2011 तथा अधिसूचित सेवाए विषय पर बुकलेटस वितरित की गयी।

परिपालन से सम्बन्धित जानकारी दी

कार्यशाला में वरिष्ठ लेखापरीक्षा अधिकारी बीएस चन्देल द्वारा महालेखाकार से सम्बन्धित ऑडिट एवं परिपालन से सम्बन्धित जानकारी दी गयी, जबकि प्रतिमा पैन्यूली, वित्त नियंत्रक पंचायतीराज द्वारा सभी प्रतिभागियों को अधिप्राप्ति नियमावली 2017 के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।

मनोज पन्त, सीईओ नियोजन विभाग द्वारा सतत् विकास लक्ष्य (एसडीजी) के बारे में प्रकाश डाला गया। मो0 असलम, राज्य समन्वयक, मनरेगा प्रकोष्ठ द्वारा सुविधाजनक जीवन, के बारे मे सभी प्रतिभागियों का ज्ञानवर्धन किया गया। 

डॉ0 पंकज सिह, प्रभारी अधिकारी स्वास्थ्य अधिकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग संबंधी विभिन्न योजनाओं के बारे में सभी को जानकारी दी गयी। शिक्षा विभाग की हेमलता भट्ट, उप निदेशक द्वारा छात्रों के हितों हेतु संचालित योजनाओं, यथा मिड डे मील, व छात्रवृति योजनाओं के बारे मे जानकारी दी गयी।

कार्यशाला का संचालन कंचन नेगी द्वारा किया गया और पंचायतीराज विभाग उत्तराखण्ड से राजीव नाथ त्रिपाठी, जितेन्द्र कुमार, दीपक पटवाल, योगेश नेगी, रवीश नेगी, आदि उपस्थित रहे।

जरा इसे भी पढ़ें

घूस लेते यूपीसीएल के जेई को रंगे हाथ पकड़ा
ट्रक की चपेट में आने से 12 वर्षीय बालिका की मौत
कार खाई में गिरी, पांच लोगों की मौत