न्यूजीलैंड ने 1985 के बाद पहली बार पाकिस्तान से जीती टेस्ट श्रृंखला

हैमिल्टन/नई दिल्ली। न्यूजीलैंड ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट में पाकिस्तान को 130 रन से हराकर श्रृंखला 2-0 से जीत ली। न्यूजीलैंड ने 1985 के बाद पहली बार पाकिस्तान के खिलापफ टेस्ट श्रृंखला जीता है। पाकिस्तान को दूसरी पारी में जीत के लिए 369 रन का लक्ष्य मिला था और चाय तक उसने एक विकेट पर 158 रन बना लिये थे। इसके बाद टिम साउदी ने समी असलम 91 को पवेलियन भेजा। असलम के आउट होने के बाद से पाकिस्तान के आखिरी आठ विकेट 20 ओवर में 49 रन के स्कोर पर गिर गए। नील वेगनेर ने आखिरी तीन विकेट छह गेंद के भीतर बिना कोई रन दिये ले लिये। न्यूजीलैंड ने क्राइस्टचर्च में पहला टेस्ट जीता था।

अब पाकिस्तान विश्व रैंकिंग में दूसरे से चैथे स्थान पर खिसक जाएगा जबकि न्यूजीलैंड सातवें स्थान पर बना रहेगा। आखिरी दिन चाय के बाद पाकिस्तान को 204 गेंद में 211 रन बनाने थे। सलामी बल्लेबाज अजहर अली 161 गेंद में 58 और असलम 238 गेंद में 91 रन ने चैथी पारी में पाकिस्तान के लिए पहले विकेट की रिकार्ड 131 रन की साझेदारी की लेकिन इसमें 60 ओवर भी खपा दिये। अजहर को मिशेल सेंटनेर ने आउट किया जबकि बाबर आजम चाय के बाद चैथी गेंद पर इसी अंदाज में रवाना हुए। सरपफराज अहमद 19 रन बनाकर रन आउट हुए, वहीं अनुभवी यूनिस खान को साउदी ने 11 के स्कोर पर पगबाधा आउट किया।