एनडीआरएफ की पांच टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटीं

नई दिल्ली । पटना-इंदौर एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए गृह मंत्रालय ने एनडीआरएफ की पांच टीमों को कानपुर भेजा है। गृह मंत्रालय ने रविवार को यहां बताया कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने एनडीआरएफ के महानिदेशक से बातकर दुर्घटना की सूचना मिलते ही 35 राहत कर्मियों की टीम को तत्काल कानपुर से 60 किमी दूर पुखरायां भेजा गया।

इसके थोड़ी ही देर बाद 79 राहत कर्मियों की दो टीमों को भी रवाना किया गया। गृह मंत्रालय ने बताया कि बचाव अभियान तेज करने के लिए 75 राहत कर्मियों की दो अतिरिक्त टीमों को वायुसेना की गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस से एयरलिफ्ट किया गया और घटनास्थल पुखरायां पहुंचाया गया। एनडीआरएफ के यह प्रशिक्षित राहतकर्मी अत्याधुनिक आपदा प्रबंधन उपकरणों सहित चिकित्सा के सामान से सुसज्जित हैं। एनडीआरएफ कंट्रोल रूम स्थिति की चैबीसों घंटे निगरानी कर रहा है और किसी भी मदद के लिए रेलवे अधिकारियों एवं स्थानीय नागरिक प्रशासन के संपर्क में है।