यूपीएससी परिणाम: इन मुस्लिम उम्मीदवारों की मिली कामयाबी

Muslim students succeed in UPSC result 2020

Muslim students succeed in UPSC result 2020

यूपीएससी 2019 के फाइनल नतीजों में टोटल 829 उम्मीदवार कामयाब हुए है। खास बात यह है कि इनमें 42 मुस्लिम (Muslim students succeed in UPSC result 2020) शामिल है जो कि सिविल सर्विसेज में 2015 के बाद सबसे ज्यादा संख्या में मुस्लिम उम्मीदवार कामयाब हुए हैं जो के एक बहुत ही शानदार खबर है। और खास कर मुस्लिम में टाॅप करने वाली केरल की एक लड़की सफना नजरूदीन है।

लेकिन इस बार के सिविल सर्विसेज के नतीजे में कश्मीर से सबसे ज्यादा 9 मुस्लिम उम्मीदवार कामयाब हुए हैं। कश्मीरयों का जो नक्शा खींचा गया है उससे इतर यह नतीजे एक नई उम्मीद की तरह हैं। वहीं जकात फाउंडेशन से 27 उम्मीदवार सफल हुये हैं।

मुस्लिम उम्मीदवार
क्रम सं. रैंक नाम
01
02
03
04
05
06
07
08
09
10
11
12
13
14
15
16
17
18
19
20
21
22
23
24
25
26
27
28
29
30
31
32
33
34
35
36
37
38
39
40
41
42
45
153
176
185
188
193
209
241
248
252
254
258
292
303
315
328
332
350
385
388
396
403
412
460
461
476
487
511
529
542
579
596
611
623
628
638
645
718
747
778
823
824
सफना नजरूदीन
शेख मो0 जैब जाकीर
जीथीन रहमान
रूमैजा फातिमा
मो0 अली अकरम शाह
समीर अहमद
सुतन अब्दुल्लाह
सोफिया
असरार अहमद
नुरूल कमर
अजमल शहजाद
फरमान अहमद
मो0 शफिक
सुफियान अहमद
अजहरूदीन
आसीफ यूसुफ
अहमद बेलाल
नादिया बेग
एस. मो0 याकूब
शाहुल अहमद
शाहीन
मो0 सबीर आलम
आफताब रसूल
अहमद आशिक
मो0 नदिमूददीन
सैयद जाहिद अली
मो0 दानिश
मो0 कमरूद्दीन
माज अखतर
हसन उसैद
मो0 आकूब
रेहन खत्री
फैसल खान
सैफूल्लाह
सबजार अहमद गनी
माजीद इकबाल खान
फिरोज आलम
रूहीन तुफैल खान
राइस हुसैन
मो0 नवास शरफुद्दीन
शेख सोएब
सैयद जुनैद आदिल।

जरा इसे भी पढ़ें

मौलाना उसामा के इंतक़ाल से उलेमा में शोक की लहर
अब आनलाईन होंगे मजलिस तहफ्फुज खत्मे नबुव्वत के सभी कार्यक्रम
इस्‍लाम में फसाद की मनाही