मोहर्रम पर निकला मातमी जुलूस

Muharram ka julus

Muharram ka julus

देहरादून। Muharram ka julus मुहर्रम पर हजरत इमाम हुसैन की याद में शिया समुदाय ने देहरादून में मातमी जुलूस निकाला। जुलूस में बच्चे, बड़े और महिलाएं काले कपड़े पहनकर शामिल हुए। वहीं बच्चे ही नहीं बड़े भी हाथ में तिरंगा लेकर जुलूस में शामिल हुए। 

मंगलवार को अलम और ताजिया के जुलूस में बच्चों से लेकर बड़ों ने खुद को छुरियों और जंजीरों से लहूलुहान कर लिया। ईसी रोड स्थित इमामबाड़े से शुरू हुआ मातमी जुलूस सर्वे चौक, कनक चौक, लैंसडोन चौक, दर्शनलाल चौक से होकर इनामुल्ला बिल्डिंग पर जाकर संपन्न हुआ।

जुलूस के बाद भूखे प्यासे अजादारों को तबर्रुक बांटकर उनका फाका खत्म कराया गया। इनामुल्ला बिल्डिंग में कर्बला में ताजिया दफ न किए गए। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चैबंद रही। मौलाना असगर मौलाना अलमदार हुसैन रिजवी ने तकरीर की।

उन्होंने इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों की शहादत को बयां किया। कहा कि हुसैन ने दुनिया में बराबरी और अमन का पैगाम दिया। वहीं, कारगिल और लद्दाख के छात्रों ने भी जुलूस में हिस्सा लिया। उन्होंने स्वच्छता का संदेश दिया।

हाथ में तिरंगा लेकर मातमी जुलूस निकाला

जुलूस में अंजुमन मोईनुल मोमीनीन के नायब सदर अफ सर हुसैन नकवी और हसन जैदी, सचिव सज्जाद हैदर नकवी, मौलाना शहंशाह नकवी, हैदर अब्बास जैदी, कोषाध्यक्ष अथर अब्बास और यूसुफ  अब्बास, डॉ. शमशुल रिजवी, हाजी शमीम हुसैन आदि शामिल रहे। 

वहीं, विकासनगर क्षेत्र के हरिपुर-कालसी में भी हाथ में तिरंगा लेकर मातमी जुलूस निकाला गया। या हुसैन की सदाओं पर छुरियों और जंजीरों से खूदा के बंदों ने अपने आप को लहुलूहान किया गया।

अंजुमन मोहर्रम तंजीम समिति की ओर से विकासनगर बाजार में ताजिया निकाले गए। पिरान कलियर में फव्वारा चौक पर साबरी अल हुसैन कमेटी की ओर से लकड़ी का खूबसूरत ताजिया निकाला गया।

वहीं, दरगाह अब्दाल साहब में पीतल का ताजिया निकाला। इसके अलावा मुकर्र्रबपुर, महमूदपुर आदि जगहों से भी ताजिए निकाले गए। 

जरा इसे भी पढ़ें

नया यातायात नियम : उत्तराखंड में भी जल्द लागू होंगी जुर्माने की नई दरें
जल्द खत्म होगा प्रतापनगर टिहरी के लोगो का इंतजार
राज्यपाल ने कुलपतियों की समीक्षा बैठक ली