मिस्टर और मिस इंडिया ग्रैंड फिनाले का शानदार आयोजन

Mr. and Miss India Grand Finale
मिस्टर और मिस इंडिया ग्रेंड फिनाले के प्रतिभागी।
Mr. and Miss India Grand Finale

देहरादून। मिस्टर और मिस इंडिया के ग्रेंड फिनाले ( Mr. and Miss India Grand Finale ) का आयोजन जीएमएस रोड स्थित एक होटल में किया गया। देश के विभिन्न राज्यों दिल्ली ,हरियाणा, राजस्थान, यूपी, बिहार, छत्तीसगढ़ व उत्तराखंड समेत कई राज्यों के युवक युवतियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।

खूबसूरत परिधानों के साथ जब मॉडल कैटवॉक करते हुए रैम्प पर उतरे तो शो में आये सभी लोगों ने तालियां बजा कर मॉडल की हौसला अफजाई की। इस बीच शो के कुल छह राउंड हुए जिसमे ब्राइडल ,वेस्टर्न ,समर कलेक्शन शामिल थे।

शो में मिस्टर इंडिया 2019 सलमान शेख व फर्स्ट रनरअप मंयक राज व सेकेंड रनरअप शुभम रहे। वही मिस इंडिया 2019 की विनर पायल साहू फर्स्ट रनरअप वंदना व सेकंड रनरअप अंजलि रही। सभी विनर को क्राउन व ट्रॉफी देकर संमानित किया गया ।

इस दौरान शो के आयोजक इंटरनेशनल फैशन डिजाइनर सूफी शाबरी ने कहा कि जो युवक युवतियां मॉडलिंग में नाम कमाना चाहते है उनके लिए यह शो एक अच्छा प्लेटफार्म है। युवाओं को फैशन के क्षेत्र में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।

इस दौरान प्रसिद्ध कोरियोग्राफर इमरान शेख, दक्ष तिवारी, संचालक करता थरुष उपमन्यु, ग्रूमर्स रोली वर्मा, अक्षत वर्मा साथ ही साथ ज्यूरी सदस्यों में अन्नू डागर, सूफी साबरी, श्वेता त्यागी, कुलदीप शर्मा, जुनैद सिद्दकी शामिल थे।

जरा इसे भी पढ़ें