नई दिल्ली । श्चांद सी महबूबा हो मेरी, कब ऐसा मैंने सोचा था… या श्चांद सा रोशन चेहरा, जुल्फों का रंग सुनहरा… जैसे बाॅलीवुड के गाने तो आपने कई बार गए होंगे। मगर, अपनी चांद सी मेहबूबा के साथ मून पर हनीमून मनाने के बारे में कभी सोचा है आपने। नहीं, न क्योंकि आपके पास वैसा विकल्प ही नहीं था। मगर, जल्द ही आप 10,000 हजार डाॅलर (करीब सात लाख रुपए) में अपने इस ख्वाब को पूरा कर सकेंगे। नवीन जैन ने मून एक्सप्रेस नाम की स्टार्ट-अप कंपनी शुरू की है, जो एलन मस्क के साथ मिलकर काम करना चाहती है। फिनलैंड के हेलसिंकी में जैन ने कहा कि अगले 10 सालों के अंदर चांद पर हनीमून के लिए जाना संभव हो जाएगा।
फ्लोरिडा स्थित कंपनी ने गूगल के लूनर ग्च्तप्रम की प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लिया है। प्रतियोगिता में चंद्रमा पर एक रोबोट लैंड करने और उसे 1,640 फुट तक चलाने के साथ ही पृथ्वी पर वापस भ्क् वीडियो भेजने वाले को दो करोड़ डाॅलर का पुरस्कार मिलेगा। जैन ने मीडिया से कहा कि उनकी अंतरिक्ष यात्रा कंपनी अपने रोबोट को 2017 के मिशन में भेजेगी और साथ ही कई और चंद्र मिशन करके चंद्रमा की सतह का पता लगाएगी। जैन ने इंटरव्यू में मजाक में कहा कि मेरा मानना है कि अगले 10 वर्षों में आप अपने प्रिय से कह सकेंगे कि हनी आप हनीमून के लिए मेरे साथ मून पर चलेंगी। ऐसे में चांद पर हनीमून मनाने का सपना लंबे समय तक सपना नहीं रहने वाला।