यूपी के इलाहाबाद के संगम तट पर बसे माघ मेले के सबसे बड़े स्नान पर्व मौनी अमावस्या का स्नान 27 जनवरी को है। पुलिस प्रशासन की सारी तैयारियों की परीक्षा इसी स्नान पर्व पर होती है। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने पहले से ही कमर कस ली है। सुरक्षा के मद्देनजर शहर सीमा में भारी वाहनों की इंट्री पर रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही वाहन पार्किंग की भी व्यवस्था कर दी गई है
26 जनवरी की सुबह 05 बजे से 28 जनवरी की रात 12 बजे तक बड़े वाहनों के शहरी सीमा में प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।
इस दौरान पास वाले वाहन भी मेले में एंट्री नहीं कर पाएंगे। शहर के बाहर वाहनों के आवागमन में भी परिवर्तन रहेगा।
इसके साथ ही मेला क्षेत्र में पार्किंग के अतिरिक्त वाहनों को खड़ा करने पर पुलिस कार्रवाई करेगी।
इधर से होकर जाएं
पलिस अधीक्षक यातायात निहारिका शर्मा के मुताबिक, रीवां, बांदा रोड से इलाहाबाद आने वाले भारी वाहनों को घूरपुर गौहनिया से रामपुर की ओर मोड़ दिया जाएगा।
जो वाराणसी और प्रतापगढ़ जाने वालों को कर्मा मेजा रोड, मिर्जापुर होकर भेजा जाएगा।
इसके बाद मिर्जापुर से कानपुर लखनऊ की तरफ जाने वाले वाहन हण्डिया बाईपास होकर जाएंगे।
वाराणसी से आने वाले वाहनों को हण्डिया बाईपास से कोखराज की ओर मोड़ दिया जाएगा।
लखनऊ रोड के वाहनों को नवाबगंज बाईपास होकर रीवां, मिर्जापुर जाएंगे।
इसी तरह प्रतापगढ़ की ओर से आने वाले मालवाहन ट्रकों को सोरांव से मोड़ दिया जायेगा।
यहां पार्क कराए जाएंगे स्नानार्थियों के वाहन
रायबरेली, लखनऊ, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, फतेहपुर, कानपुर और शहरी क्षेत्र में आने वाले प्राइवेट वाहनों मे बस, ट्रक, टैक्टर को पार्क कराने के लिए परेड क्षेत्र में एमजी मार्क, दक्षिण दिशा के प्लाट नंबर 17 में रोका जाएगा।
जीप, कार, मौजिक काली सड़क के उत्तर में खाली मैदान में खड़े होंगे।
दो पहिया वाहनों को जवाहर लाल नेहरू रोड के किनारे काली व लाल सड़क के बीच खाली मैदान पर पार्क किया जाएगा।
वारणसी, जौनपुर की ओर से आने वाले सभी वाहनों को झूंसी थाना के पीछे महुआ बाग में पार्क किया जाएगा।
इसके भर जाने पर त्रिवेणीपुरम गेट के पास खाली मैदान में वाहन खड़े होंगे।
वहीं मिर्जापुर, बांदा, रीवां से आने वाले वाहनों को लेप्रोसी मिशन के सामने खाली पड़ी जमीन पर खड़ा किया जाएगा।
हल्के व दो पहिया वाहनों के लिए नैनी पुल के नीचे नव प्रयागम पर पार्किंग बनाई गई है।