केजरीवाल ने मोदी के पढ़े लिखे होने पर उठाये सवाल, जानिए क्या कहा?

kejriwal-and-modi

नई दिल्ली। 500 और 1000 रूपये के नोट के बाद जहां एक तरफ देश के लोगो में अफरा-तफरी जारी है। वहीं दूसरी और विपक्षी दल भी प्रधानमंत्री के इस फैसले को लेकर हर रोज कुछ न कुछ सवाल उठा रहे है। इसी क्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने इस मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर एक बड़ा वार किया है। उन्होंने मोदी के एजुकेशन पर सवाल उठाते हुए कहा है कि अगर मोदी ज्यादा पढ़े लिखे होते तो आज ये नौबत नहीं आती।
केजरीवाल ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि कम पढ़े-लिखे होने के वजह से ही प्रधानमंत्री नोटबंदी के बुरे परिणामों का अंदाजा नहीं लगा सके। उन्होंने पत्रकार को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री के बारे में जनता को पता चलना चाहिए।
केजरीवाल ने कहा कि, देश की जनता का मानना है कि प्रधानमंत्री जी कम पढ़े-लिखें होने की वजह से उन्होंने बिना किसी से विचार विमर्श किए 500 व 1000 रूपये के नोटबंदी का फैसला ले लिया है।, जिसका खमियाजा देश की जनता को भुगतना पड़ रहा है। अगर प्रधानमंत्री मोदी नोटबंदी से भ्रष्टाचार एवं कालाधन को खत्म कर दें तो हम भी ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाएंगे।