दुग्ध संघ के अध्यक्ष पद का निर्वाचन निरस्त

लालकुआं । जिलाधिकारी दीपेंद्र कुमार चैधरी द्वारा सुनाए गए महत्वपूर्ण फैसले में नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष संजय किरौला के वर्ष 2013 में हुए सदस्य प्रबंध कमेटी के निर्वाचन के दौरान की गई शिकायत को सही ठहराते हुए संजय किरौला का निर्वाचन निरस्त कर दिया। जिसके बाद  किरौला का नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष पद से हटना लगभग तय हो गया है। संजय किरौला के खिलाफ आए इस आदेश के बाद नैनीताल दुग्ध संघ में नए अध्यक्ष पद को लेकर सियासत तेज हो गई है।

जिलाधिकारी दीपेंद्र कुमार चैधरी द्वारा सुनाये गए आदेश में कहा है कि दुग्ध संघ लालकुआं में सदस्य प्रबंध कमेटी के लिए कालाढूंगी तीन के चुनाव के दौरान 30 अक्टूबर 2013 को आयोजित निर्वाचन प्रक्रिया को जांच के दौरान विधिवत नहीं पाया गया है। इसलिए नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अंतर्गत कालाढूंगी तीन के निर्वाचन प्रक्रिया 30 अक्टूबर 2013 को निरस्त करते हुए निर्वाचित संजय सिंह किरौला का निर्वाचन निरस्त किया जाता है। उन्होंने प्रधान प्रबंधक दुग्ध संघ को आदेशित किया कि वह नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

गौरतलब है कि वर्ष 2013 में कालाढूंगी क्षेत्र से सदस्य प्रबंध कमेटी के निर्वाचन के दौरान तत्कालीन निर्वाचन अधिकारी दीपचंद्र पांडे के समक्ष संजय सिंह किरौला और हरीश देउपा दोनों दावेदारों ने अपनी अपनी ओर से एक दूसरे के विरुद्ध आपत्तियां दर्ज करवाई थी। परंतु निर्वाचन अधिकारी ने हरीश देउपा की आपत्ति को अनसुना कर दिया और वही संजय सिंह किरौला द्वारा दर्ज कराई गई आपत्ति के आधार पर हरीश देउपा का आवेदन निरस्त कर दिया था। जिसके बाद हरीश देउपा ने जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय में वाद दायर कर दिया। लगभग साढे तीन वर्ष तक उक्तमामला लंबित रहने के उपरांत गत 15 मई को इस मामले में बहस हुई। और मंगलवार को जिला मजिस्ट्रेट दीपेंद्र कुमार चैधरी ने संजय किरौला के निर्वाचन प्रक्रिया को गलत ठहराते हुए उनका निर्वाचन निरस्त कर दिया।

संजय किरौला का निर्वाचन निरस्त हो जाने के बाद उनका नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष पद पर बने रहना अब संभव नहीं है। उक्त पद को लेकर नैनीताल दुग्ध संघ में शेष बचे प्रबंधक कमेटी के सदस्यों के बीच अध्यक्ष पद के लिए गुणा भाग का गणित शुरू हो गया है। नैनीताल दुग्ध संघ की वर्तमान बोर्ड का कार्यकाल अभी एक वर्ष और शेष है। इधर देर रात तक उक्त मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। फैसले के खिलाफ जाऊंगा हाई कोर्ट रू किरौला लालकुआं। नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष संजय सिंह किरौला ने कहा कि वह पूरी तरह राजनीति के शिकार हुए हैं। परंतु जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय में सुनाए गए इस फैसले के खिलाफ  वह जल्द ही उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे। किरौला ने कहा कि वर्ष 2013 में हुए उक्त निर्वाचन को साढ़े तीन साल बाद निरस्त करना न्याय संगत नहीं है। उन्हें कांग्रेसी होने का यह नुकसान हुआ है। जिसके खिलाफ  वह जल्द ही उच्च न्यायालय की शरण लेंगे।