नई दिल्ली । दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार और केंद्र सरकार के बीच अधिकारों की लड़ाई के मामले में सुप्रीम कोर्ट की दो सदस्यीय बेंच ने इस मामले को संविधान बेंच को रेफर कर दिया है । सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार को इस बात की अनुमति दी कि वे इसे चीफ जस्टिस के यहां जल्द सुनवाई के लिए मेंशन कर सक्ते हैं क्योंकि विवाद की वजह से दिल्ली में प्रशासनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं । सुप्रीम कोर्ट ने संविधान बेंच के लिए कानूनी सवाल भी तय नहीं किया और कहा कि संविधान बेंच इसपर नए सिरे से विचार करे।