संदिग्ध अवस्था में मिला अधेड़ का शव

शव को कब्जे में लेती पुलिस।

बागेश्वर । शुक्रवार की सुबह भराड़ी टैक्सी स्टैंड के पास एक व्यक्ति का शव सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में मिला। मार्निंगवाॅक पर निकले लोगों ने कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरु कर दी है। शव को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। शुक्रवार की सुबह भराड़ी टैक्सी स्टैंड के पास माॅर्निंग वाॅक पर निकले लोगों ने सड़क किनारे एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी होने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। जिस पर कोतवाल टीआर वर्मा मौके पर पहुंचे। मृतक के सर पर गहरी चोट का निशान था। जिससे काफी खुन निकल रहा था। पुलिस को मृतक के पास से एक पर्स, मोबाईल फोन तथा दि नैनीताल बैंक बागेश्वर शाखा की पासबुक, एक चाबी, कुछ दवा और एक रुमाल मिला है।

पुलिस ने उसके पफोन से एक नंबर पर काॅल कर के मृतक की जानकारी ली। जिससे पता चला कि मृतक सिंचाई ड कपकोट में ड्राफ्रटमैन के पद पर कार्यरत था। बागेश्वर सिंचाई ड के अध्शिासी अभियंता एनके सती ने मौके पर पहुंच कर शव की सिनाख्त की। उन्होंने बताया कि मृतक का नाम ईश्वरी दत्त मिश्रा उम्र करीब 48 साल पुत्रा दामोदर मिश्रा है। वह गरुड़ के सिरकोट, कंधर का निवासी है। वर्तमान में वह कठायतबाड़ा में किराए के मकान में रह रहा था। कोतवाल टीआर वर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी गई है। प्रथम दृष्टिया मौत का कारण गिर कर सर में लगी चोट और रातभर बारिश में रहने से ठंड लगने की वजह से होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि शव का जिला अस्पताल में पीएम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।