फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा लगाए जाने वाले भेदभाव के आरोपों को अस्वीकार करते हुए कहा कि राजनीतिक क्षेत्र के दोनों पक्षों ने एक ही तरीके से सोशल नेटवर्किंग की इस लोकप्रिय वेबसाइट को आलोचना का निशाना बनाया है। मार्क जुकरबर्ग ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि ट्रम्प का कहना है कि वह फेसबुक के खिलाफ है, लिबरल कहते हैं कि हमने ट्रम्प की मदद की, दोनों पार्टियां इस तरह के विचार और सामग्री से अपसेट है जो उन्हे पसंद नहीं।
Facebook was always anti-Trump.The Networks were always anti-Trump hence,Fake News, @nytimes(apologized) & @WaPo were anti-Trump. Collusion?
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) September 27, 2017
उन्होंने आगे कहा कि फेसबुक ज्यादा से ज्यादा लोगों को राजनीतिक और वोट के लिए प्रोत्साहित करती है। हालांकि, उन्होंने राजनीतिक विज्ञापन की समस्या को स्वीकार भी किया। इससे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को अपनी एक ट्वीट में लिखा था, ‘फेसबुक हमेशा से ट्रप विरोधी प्लेटफार्म है।’
इसके जवाब में, मार्क जुकरबर्ग ने कहा, ‘हम हमेशा ऐसे राज्यों के खिलाफ लोगों की रक्षा करेंगे, जो गलत जानकारी और भ्रमित चुनाव की कोशिश करता है। ख्याल रहे है कि अमेरिकी सीनेट ने पिछले साल के राष्ट्रपति चुनाव में रूसी हस्तक्षेप के मामले पर फेसबुक, ट्विटर और गुगल के अधिकारियों को सिनेट इंटेलिजेंस कमेटी के बैठक में तलब किया है।
ख्याल रहे कि अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प की आश्चर्यजनक सफलता के बाद, फेसबुक पर आरोप लगाया गया कि सोशल प्लेटफाॅर्म ने चुनाव परिणामों पर असर डाला, जिसके माध्यम से डोनाल्ड ट्रम्प की जीत हुई। लोगों और संस्थानों की तरफ से इस आरोप को फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने खारिज करते हुये एक सम्मेलन में कहा था कि फेसबुक ने किसी तरह से भी चुनाव परिणामों को प्रभावित नहीं किया है।













