इम्फाल,। मणिपुर की 60 सदस्यीय विधानसभा के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान बुधवार की शाम 3 बजे समाप्त हो गया। दूसरे चरण का मतदान छह जिलों की 22 सीटों के लिए सुबह 7 बजे आरम्भ हुआ था। दूसरे चरण के चुनाव में कुल 774472 मतदाताओं ने 98 उम्मीदवारों की किस्मत फैसला ईवीएम में बंद किया। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 3,81,381, जबकि महिला मतदातओं की संख्या 3,93091 है। वहीं, पुरुष नौकरीपेशा मतदाता 3738 व महिला नौकरीपेशा मतदाताओं की संख्या 1159 थी।
चुनाव कार्यालय ने पहली बार सभी उम्मीदवारों, मतदाताओं, सुरक्षा इंतजामों, वाहनों, शिकायतों आदि का त्वरित निपटान एवं उत्तरदायित्व की गतिविधियों को आॅनलाइन किया गया था। दूसरे चरण के चुनाव में कुल 1151 मतदान केंद्र बनाए गए थे। यूनाइटेड नागा काउंसिल (यूएनसी) द्वारा पिछले साल 1 नवम्बर से आर्थिक नाकेबंदी की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया था। मतदान को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सभी 1151 मतदान केंद्रों पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों का अनुमानतः 280 कंपनियों को तैनात किया गया था। वहीं पांच हेलीकाप्टरों को भी ऊंचाई और दूर्गम स्थानों के पोलिंग स्टेशनों पर सामान लाने व पहुंचाने के लिए इस्तेमाल किया गया है।
दूसरे चरण के मतदान में कई दिग्गजों की किस्मत दाव पर लगी है। जिसमें राज्य के तीन बार से मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह, मानवाधिकार कार्यकर्ता इरोम चानू शर्मिला, मुख्यमंत्री के पुत्र ओकरम सूरज कुमार एवं उप मुख्यमंत्री गाइखांगम, एमपीसीसी के अध्यक्ष टीएन हाओकीप आदि के नाम प्रमुख हैं। मुख्यमंत्री की पत्नी में अपने बेटे के लिए इस बार अपनी सीट छोड़ दी। बतादें कि 22 सीटों के लिए चुनाव मैदान में कुल 98 उम्मीदवार ने अपनी दावेदारी पेश की थी। जिसमें भाजपा और कांग्रेस ने 22 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारें है। वहीं सीपीआई दो, टीएमसी छह, एनसीपी एक, क्षेत्रीय पार्टियों के कुल 12, निर्दलीय 24 उम्मीदवार हैं।