Mala Rajya Laxmi Shah
देहरादून। Mala Rajya Laxmi Shah लोकसभा क्षेत्र टिहरी से माला राज्यलक्ष्मी शाह को फिर प्रत्याशी बनाया गया है। केंद्रीय नेतृत्व ने उन पर विश्वास जता कर उनकी लोकप्रियता पर मुहर लगा दी है। टिकट मिलने के पश्चात सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का, अमित शाह का, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा का उत्तराखंड के प्रभारी दुष्यंत गौतम का ह्रदय से आभार व्यक्त करती हूं|
साथ ही उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, संगठन महामंत्री अजेय, भारतीय जनता पार्टी के जेष्ठ एवं श्रेष्ठ पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं का भी आभार व्यक्त करती हूं। मैं भगवान बद्री विशाल का भी धन्यवाद करती हूं, की आपका आशीर्वाद हमेशा बना रहे। मैं अपने संसदीय क्षेत्र की सम्मानित जनता का भी आभार व्यक्त करती हूं।
जय श्री बद्री विशाल🚩
टिहरी गढ़वाल लोकसभा से चौथी बार प्रत्याशी बनाये जाने पर @BJP4UK प्रदेश मुख्यालय, देहरादून पर महामंत्री (संगठन) आदरणीय श्री @ajaeybjp जी भाईसाहब से भेंटकर उनका आभार व्यक्त किया 💐
आपके कुशल नेतृत्व में भाजपा उत्तराखंड संगठन को निरंतर मजबूती मिल रही है। साथ… pic.twitter.com/MA9dMS3CtL
— Mala Rajya Laxmi Shah (@MalaRajyaShah) March 3, 2024
विशेष कर महिलाओं, बुजर्गों और युवा साथियों का जिनका प्यार और स्नेह लगातार मेरे साथ बना हुआ है, मैं अपने संसदीय क्षेत्र की सम्मानित जनता से अपील करती हूं कि आने वाले समय में भगवान बद्री विशाल जी के आशीर्वाद से, आपके सहयोग से और मोदी जी की ऐतिहासिक नीतियों से या यूं कहें की मोदी जी की गारंटी से हम एक श्रेष्ठ भारत का संकल्प साकार कर सकते है।
सुबह से ही लगातार बारिश के बावजूद सांसद के आवास पर विभिन्न क्षेत्रों से बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। जिसमे विभिन्न क्षेत्रों से आए विधायकों, विभिन्न क्षेत्र के मंडल अध्यक्षों, पार्षदों, पार्टी पदाधिकारीयों, और कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त की और साथ ही पार्टी हाई कमान का आभार व्यक्त किया, की टिहरी लोकसभा क्षेत्र पर पुनः एक बार टिहरी राज घराने से महारानी माला लक्ष्मी शाह जी को प्रत्याशी घोषित किया। टिहरी गढ़वाल संसदीय क्षेत्र में चारों ओर हर्षोल्लास का माहौल हैं।
जरा इसे भी पढ़े
मुख्यमंत्री ने 27 डिप्टी जेलरों व 285 बंदी रक्षकों को वितरित किए नियुक्ति-पत्र
प्रधानमंत्री के मन की बात, जनजागरण का एक सशक्त माध्यम : सीएम धामी
स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न विषयों पर चिंतन करना सराहनीय प्रयास : सीएम धामी