Madhu Chauhan became president of Doon Panchayat
देहरादून। Madhu Chauhan became president of Doon Panchayat प्रदेश की राजधानी देहरादून में जिला पंचायत अध्यक्ष सीट पर भाजपा उम्मीदवार मधु चैहान विजयी रहीं। जीत के बाद उन्होंने समर्थकों से जुलूस भी निकाला। मधु चैहान को कुल 30 वोट में से 23 वोट मिले।
वहीं कांग्रेस की अंजिता चैहान को सात वोट मिले। मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी अंजिता वोट डालने के बाद ही डीएम कार्यालय से चली गई थीं। वो मतपेटी सिल होने तक भी नहीं रुकीं।
देखा जाए तो इस चुनाव में कांग्रेस ने हाथ खड़े कर दिए। शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार में उनका शपथ ग्रहण होगा। मधु की जीत के बाद भाजपा में खुशी की लहर दोड गयी है।
भाजपा महानगर कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की। इस दौरान मिठाई वितरित भी की गयी। मधु की जीत को भाजपाई भाजपा की नीतियों की जीत बता रहे है।
जरा इसे भी पढ़ें
प्रदेश में 12 जिलों में ब्लॉक प्रमुखों का चुनाव परिणाम घोषित
एनजीटी के आदेशों को ठेंगा, बहुमंजिला इमारतों का हो रहा निर्माण
ससुर ने ही की थी बहू की हत्या