चमोली । जिलाधिकारी आशीष जोशी ने रविवार को गैरसैंण क्षेत्र का भ्रमण कर ग्राम पंचायत मालकोट में ग्रामीणों की समस्यायें सुनी तथा संबधित अधिकारियों को समस्याओं का शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये। इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत में संचालित विकास कार्यो की जानकारी ली और खण्ड विकास अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। ग्राम पंचायत मालकोट के कृषकों ने रामगंगा नदी से लगातार हो रही कृषि भूमि कटाव की समस्या जिलाधिकारी के समक्ष रखी तथा बाढ़ सुरक्षा हेतु सुरक्षा दीवार बनाने की मांग की। वही ग्रामीणों ने जंगली जानवरों से फसलों को हो रहे नुकसान की भी समस्या प्रमुखता से रखी।
जिस पर जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के सहायक अभियन्ता को कृषि भूमि के कटाव रोकने के लिये बाढ़ सुरक्षा दीवार निर्माण हेतु आंगणन तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने जंगली जानवरों से फसलों को बचाने के लिए घेरबाड हेतु कृषि विभाग को प्रस्ताव तैयार करने को कहा। ग्राामीणों उठायी गयी तिवाखर्क रोड की समस्या पर जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को समस्या के निराकरण हेतु कार्यवाही के निर्देश दिये। इस अवसर ब्लाक प्रमुख सुमति बिष्ट, उप जिलाधिकारी स्मृता परमार, खण्ड विकास अधिकारी कैलाश चन्द्र जोशी सहित ब्लाक स्तरीय अधिकारीध्कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित मौजूद थे।