Liquor shops will remain closed on Independence Day
देहरादून। Liquor shops will remain closed on Independence Day जिलाधिकारी सोनिका ने स्वतंत्रता दिवस पर जनपद के समस्त आबकारी अनुज्ञापनों के बन्द रखे जाने हेतु आदेश जारी किया है।
जिलाधिकारी ने जनपद देहरादून के समस्त मदिरा एवं स्प्रिट के अनुज्ञापियों को निर्देशित किया है कि 15 अगस्त को स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड आबकारी (मदिरा फुटकर दुकानों के व्यवस्थापन) नियमावली 2001 के अनुसार, शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद के अन्तर्गत समस्त अनुज्ञापनों को पूर्णतया बन्द रखेंगे। अनुज्ञापियों को इस बन्दी का कोई प्रतिफल नहीं दिया जायेगा।
जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी को ओदशों का अनुपालन करवाते हुए समस्त आबकारी निरीक्षको को अपने-अपने क्षेत्रों में समस्त अनुज्ञापनों को 15 अगस्तको स्वतंत्रता दिवस पूर्णतया (सील) करने के निर्देश दिए। समस्त क्षेत्राधिकारियों/थानाध्यक्षों को अवैध रूप से होने वाली मदिरा की बिक्री पर रोक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जरा इसे भी पढ़े
देश के शहीदों के प्रति पूर्ण समर्पण : डिंपल
देश हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा : सीएम
सीएम धामी सेना के जवानों साथ हर घर तिरंगा कार्यक्रम में शामिल हुए