नई दिल्ली । अनिल बैजल दिल्ली के 21वें उप-राज्यपाल बन गए हैं, उन्होंने शनिवार को राजनिवास में सुबह 11 बजे उपराज्यपाल पद के लिए शपथग्रहण की और नजीब जंग की जगह ली।
अनिल बैजल को पद की शपथ दिल्ली हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस जी.रोहिणी ने दिलाई। नजीब जंग ने 22 दिसंबर को निजी वजहों से उप राज्यपाल पद इस्तीफा दे दिया था। इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे। 1969 बैच के आईएएस अधिकारी रहे अनिल बैजल अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में गृह सचिव रह चुके हैं। 2006 में शहरी विकास मंत्रालय में सचिव के पद से रिटायर हुए हैं। अनिल बैजल डीडीए के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। बैजल विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन के एग्जीक्यूटिव मेंबर भी रहे हैं। इसके फाउंडर अजीत डोभाल हैं। इसके अलावा बैजल इंडियन एयरलाइंस के एमडी, प्रसार भारती के सीईओ और डीडीए के वाइस चेयरमैन जैसे कई अहम पदों पर भी रह चुके हैं।