संस्कार भारती का उद्देश्य ललित कला के क्षेत्र में राष्ट्रीय चेतना जगाना

Lakshman Narayan Mandir
Lakshman Narayan Mandir

देहरादून। संस्कार भारती देहरादून के तत्वावधान में लक्ष्मी नारायण मंदिर ( Lakshman Narayan Mandir ) करणपुर देहरादून में भक्तिमय भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने प्रतिभाग किया। श्री अग्रवाल ने कहा कि संस्कार भारती का उद्देश्य ललित कला के क्षेत्र में राष्ट्रीय चेतना जगाना है।

श्री अग्रवाल ने कहा कि समाज के विभिन्न वर्गों में कला के द्वारा राष्ट्रभक्ति एवं योग्य संस्कार जगाने, विभिन्न कलाओं का प्रशिक्षण व नवोदित कलाकारों को प्रोत्साहन देकर इनके माध्यम से सांस्कृतिक प्रदूषण रोकने के उद्देश्य से संस्कार भारती कार्य कर रही है।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि हमने भारत जैसे देश में जन्म लिया है जहां की कला-संस्कृति समूचे विश्व को आकृष्ट करती रही है। उन्होंने कहा कि सदियों से हमारा सांस्कृतिक वैभव हमे गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान करता रहा है।

लेकिन दूसरी तरफ इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि समय-समय पर हमारे सांस्कृतिक मूल्यों का ह्वास भी होता रहा है। खासतौर पर पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव से भारतीय संस्कृति की छवि धुमिल हुई है। श्री अग्रवाल ने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि विगत तीन दशकों के संस्कार भारती देश के लगभग सभी क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

उन्होने कहा कि संस्कार भारती गांवों से लेकर शहरों तक कला व संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही है। इस अवसर पर महामंडेश्वर स्वामी मैत्री गिरी जी महाराज, सतीश कुमार माथुर, महेश चंद्र गर्ग राजेश थापा, बृजेंद्र बंसल, रीता गोयल, बंसी लाल, डोली मित्तल ,उमा नरेश तिवारी, मनाली थापा, बीना अग्रवाल, सुभाष चंद्र, शारदा त्रिपाठी, सरोज गोयल ,आदि लोग उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन योगेश अग्रवाल ने किया।

जरा इसे भी पढ़ें :