कुंवारी गांव में पहाड़ी से लगातार गिर रहे पत्थर

Kuwari Gaon
कुंवारी गांव में पहाड़ी से लगातार गिर रहे पत्थर Kuwari Gaon

बागेश्वर । एसडीएम कपकोट रविंद्र बिष्ट कुंवारी गांव (Kuwari Gaon) पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि बेदनीपातल, भगा बूंगाधार की पहाड़ी से हर मिनट में 50 से 100 किलो भार के पत्थर गिर रहे हैं। प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि गांव के 54 लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है।

पुराने स्थान पर बने मकानों की तरफ खतरा नहीं है। उन्होंने बताया कि पहाड़ी से हर एक मिनट में 50 से लेकर 100 किलो पत्थर गिर रहे हैं। वह भी आवाज के साथ। जिससे गांव में दहशत जरूर है। उन्होंने बताया कि 10 परिवार अधिक प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि वे भी रात गांव में बिताएंगे। उन्होंने बताया कि यहां नेटवर्क की भी समस्या है। उन्होंने बताया कि पुराने मकानों में रहने की भी लोगों को इजाजत नहीं दी गई है।

पहाड़ी से 70 प्रतिशत पत्थर कुंवारी की तरफ गिर रहे

उन्होंने बताया कि वे मंगलवार को वापस लौटेंगे। उसके बाद सरकार को रिपोर्ट भेजेंगे। एसडीएम ने बताया कि पहाड़ी से 70 प्रतिशत पत्थर कुंवारी की तरफ गिर रहे हैं जबकि 30 प्रतिशत पत्थर चमोली के छलिया गांव की तरफ गिर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि गांव वालों को पहाड़ी की तरफ नहीं जाने दिया जा रहा है। उन्हें नोटिस भी दिए गए हैं। एसडीएम ने मौके से बताया कि कुंवारी का मौसम बदल गया है।

जरा इसे भी पढ़ें : भूस्खलन होने से दो मकान मलबे में दबे

वहां आसमान में बादल छाए हैं और हल्की बूंदबांदी भी हो रही है। ठंड में भी एकाएक इजाफा हुआ है। बागेश्वर की जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने बताया कि पांच मिनट पहले एसडीएम से सटेलाइट फोन से बात हुई। वे रात को कुंवारी गांव में रहेंगे। बोल्डर गिर रहे हैं। गांव के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। चट्टान के भीतर किस तरह की हलचल है, यह भू-वैज्ञानिकों की टीम जाने के बात पता चलेगा। प्रशासन कुंवारी को लेकर संवेदनशील है।

जरा इसे भी पढ़ें : गंगा की अविरलता को प्रत्येक नागरिक को अपना सहयोग देना होगा : सीएम