रेखा सतीश ने दी कुचिपुड़ी नृत्य की प्रस्तुति

Kuchipudi
रेखा सतीश ने दी Kuchipudi नृत्य की प्रस्तुति

देहरादून। स्पिक मेके देहरादून के तत्वाधान में कुचिपुड़ी ( Kuchipudi ) नृत्यांगना रेखा सतीश ने गवर्मेंट इंटर काॅलेज डोईवाला में आयोजित कार्यशाला में प्रस्तुति दी। रेखा सतीश ने छात्रों को बड़े ही सहज अंदाज़ में प्रस्तुति देते हुए कुचिपुड़ी की हस्त मुद्राएं सिखायी। रेखा ने हस्त व पद संचालन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, आंखों की पुतलियों को किस प्रकार हिलाते हैं।

रेखा इससे पहले जीआईसी रायवाला व जीआईसी छिद्दरवाला में कार्यशाला द्वारा प्रस्तुति दे चुकी हैं। 5 मई को वह जीजीआईसी रानीपोखरी में कार्यशाला द्वारा प्रस्तुति देंगी। रेखा सतीश पिछले दो ढ़ाई दशकों से कुचिपुड़ी की निपुण कलाकार हैं। वह परफाॅर्मर, टीचर, कोरियोग्राफर व योग चिकित्सक भी हैं।

तेलुगू क्लासिक एल्बम टेनी की कोरियोग्राफी के साथ-साथ प्रदर्शन भी किया

रेखा सतीश एकल, युगल व समूह नृत्य की प्रस्तुति देने के साथ-साथ कार्यशालाओं में व्याख्यान देती हैं। उन्होंने 2017 में रिलीज़ हुई तेलुगू क्लासिक एल्बम टेनी की कोरियोग्राफी के साथ-साथ प्रदर्शन भी किया। उन्होंने कुचिपुड़ी आर्ट अकेडमी चेन्नई व उसके बाद गुरू मंजू बारगावी से प्रशिक्षण लिया। वर्तमान में वह किशोर मोसलिकांति चेन्नई के तहत नई पद्धति सीख रही हैं। रेखा दूरदर्शन की ए ग्रेड की शीर्ष कलाकार हैं।




पिछले दो वर्षों से स्पिक मेके व विदेशी फेस्टिवल्स डुओ/ग्रुप 2016 के मिनिस्ट्री आॅफ कल्चर की सूचीबद्ध कलाकार हैं। रेखा को स्वच्छ भारत अभियान गर्ल एम्पावरमेंट विज्ञापन के लिए अंबेस्डर चुना गया है। उन्होंने खाजाराहु, उदय शंकर फेस्टिवल, हैम्पी फेस्टिवल, मैसूर दासरा फेस्टिवल, लास्या उस्ताद हाॅन्ग काॅन्ग व सूर्या फेस्टिवल जैसे मुख्य महोत्सवों में पुरस्कार जीते हैं।

जरा इसे भी पढ़ें :