कोमल ट्रस्ट ने राहगीरों को बांटा जूस-पानी

Komal Charitable Trust distributed juice and water

Komal Charitable Trust distributed juice and water

केनाल रोड पर कांठबंगला में लगाई छबील

देहरादून। Komal Charitable Trust distributed juice and water कोमल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से केनाल रोड पर कांठबंगला में छबील लगा कर जरूरतमंदों को जूस ओर पानी वितरित किया। कोमल चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक मौहम्मद इकराम अंसारी ने बताया कि बुधवार को कोमल चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से केनाल रोड पर कांठबंगला में छबील लगाई गई।

यहा राहगीरों ओर आस-पास के जरूरतमंदों को साफ पानी व जूस आदि वितरित किया गया। उन्होने कहा कि कोमल चेरिटेबल ट्रस्ट अगामि दिनों में जरूरतमंद लोगों को राशन, दवाइयां व अन्य जरूरी वस्तुएं प्रदान करेगा। आज कांठबंगला आदि क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों की सूची तैयार की गई है।

उन्होने कहा कि कोरोना माहमारी के कारण काफी लोगों का रोजगार चला गया है। ऐसे में जरूरतमंदों की मदद करने को कोमल चेरिटेबल ट्रस्ट आगे आया है। उन्होने कहा कि इससे पहले भी वह कई क्षेत्रों में जाकर जरूरतमंदों की मदद कर रहें है। इस मौके पर सरिता रानी, राजन, इमेयनुल मसीह, अफरोज खान, मौहम्मद शाहनजर आदि मौजूद रहे।

जरा इसे भी पढ़े

रास्ता बंद किए जाने के विरोध में यूकेडी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन
उत्तराखण्ड को आर्गेनिक स्टेट बनाने के लिए गम्भीरता से प्रयास किए जा रहे
छबील लगाकर राहगीरों को बांटा शीतल शरबत