King and Queen of 2 States आॅडिशन में माॅडल्स ने आजमाया भाग्य
देहरादून। किंग एंड क्वीन ऑफ टू स्टेट ( King and Queen of 2 States ) सीजन-3 के आॅडिशन में दून के कलाकारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। माॅडल्स ने शानदार प्रस्तुति कर जज के सामने अपना भाग्य आजमाया। ओडिशन में 200 से ज्यादा अधिक माॅडल्स ने प्रतिभाग किया। जिसमें सिर्फ 50 माॅडलों का चयन अगले राउन्ड के लिए होगा।
डिजायर इवेन्ट की ओर से देहरादून में एक दिवसीय किंग एण्ड क्वीन सीजन-3 के लिए आॅडिशन का आयोजन रविवार को तपोवन रोड डिजायर इवेन्ट कम्पनी के हाॅल में हुआ। जहां सुबह से कलाकारों का आना शुरू हुआ था। युवाओं में आॅडिशन का जोश देखने को मिला।
King and Queen of 2 States का पहला आॅडिशन देहरादून में होगा
डिजायर इवेंट के डायरेक्टर अवियांश ने बताया कि इस बार सीजन में युवाओं को कुछ नया कर दिखाने के लिए अलग-अलग प्रकार के प्लेटफाॅर्म दिये जाएंगे तथा अभी पहला आॅडिशन देहरादून में होने के बाद हरिद्वार, ऋषिकेश, विकासनगर, लखनऊ, कानपुर, आगरा में भी आॅडिशन लिये जाएंगे।
उत्तराखण्ड तथा उत्तर प्रदेश के 11 शहरों में आॅडिशन किया जा रहा है। 2016 से आयोजित किंग एण्ड क्वीन के इशा खान, शारूख, सुब्रतो करमाकर ने निर्णायक की भूमिका दिखाई। कार्यक्रम में उपस्थित जज राहुल रावत ने बताया कि इस शो उन्हें भी बहुत अच्छा प्लेटफाॅर्म मिला तथा वह आज यूथ आइकाॅन के नाम से जाने जाते है। इस अवसर पर अर्पिता पाण्डे, अनुकृर्ति, निशांत भारती, दीशांत, अरमान मालिक, मोनिका आदि शामिल थे।