मौत के मुहाने पर रायपुर का केसरवाला गांव

Kesarwala village of Raipur is on the brink of death
केसरवाला गांव का दौरा करते रघुनाथ सिंह नेगी।

देहरादून। Kesarwala village of Raipur is on the brink of death जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने केसरवाला रायपुर, देहरादून में औली गांव की तरफ आ रहे बरसाती नाले से हो रहे नुकसान को लेकर ग्रामीणों के साथ मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए मोर्चा अध्यक्ष नेगी ने प्रमुख सचिव, वन एवं पर्यावरण आर .के. सुधांशु से दूरभाष पर वार्ता की तथा स्थिति से अवगत कराया।

श्री सुधांशु ने वन विभाग के मुखिया को निर्देश देने की बात कही। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त नाले पर जायका संस्था कंपनी द्वारा चक डैम बनाया जा रहा है, जिसको बनाने से पूर्व कोई ठोस कार्य योजना नहीं बनायी गई। जिस कारण हर वक्त ग्रामीणों के जान-माल के नुकसान की संभावना बनी हुई है। हाल ही में आए बरसाती पानी की वजह से लोगों के खेत खलियान व मकान को भी नुकसान पहुंचा है।

ग्रामीणों में राजेश मनवाल, प्रेम दत्त चमोली, कुंवर सिंह नेगी, भानु प्रताप, धीरेंद्र सिंह पंवार, नरेंद्र मनवाल, स्वरूप सिंह पंवार, भानु भट्ट ,महावीर रमोला ,संजय रमोला, दर धर्तमान नेगी ,बुद्ध सिंह रावत, पुष्पा देवी, उषा देवी, हिमाद्री, रूप देवी, सुनीता रमोला आदि मौजूद थे।

सहकारी बैंक के बर्खास्त कर्मियों को मोर्चा दिलाएगा इंसाफ : नेगी
सचिव मीनाक्षी सुंदरम के भू माफियाओं से संबंधों की हो जांच : रघुनाथ सिंह नेगी
यूजेवीएनएल में हुई फर्जी नियुक्तियों की जांच के आदेश