कविता जरूरतमंदों को पहुंचा रही ऑक्सीजन सिलेंडर

Kavita is delivering oxygen cylinders to needy

Kavita is delivering oxygen cylinders to needy

जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देती है कविता

देहरादून। Kavita is delivering oxygen cylinders to needy नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (एनएपीएसआर) की ओर से जरूरतमंदों के लिए संचालित होने वाली अपनी पाठशाला की संचालिका कविता खान वैसे तो सामान्य दिनो में बागड़ियों और जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देती हैं, मगर लॉकडाउन के चलते अभी ये पाठशाला बन्द करनी पड़ी|

इधर कोरोना का ग्राफ बढ़ने से ऑक्सीजन सिलेंडर की होने वाली कमी ने कविता खान को मरीजों के विषय मे सोचने को बाध्य कर दिया। समस्या यह थी कि दिल मे मदद करने की चाह तो थी, मगर खाली हाथ बिना ऑक्सीजन सिलेंडर के कैसे मदद कर सकती थी।

इस संबंध में उन्होने अपने पति एनएपीएसआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान से बात की ओर मरीजों की मदद करने के अपने इरादे को जाहिर किया। इस बारे मे जब ऑक्सीजन सिलेंडर का काम करने वाले अपने 10 परिचितों से बात की गई तो उनमे 4 ने सिलेंडर देने को मदद के हाथ बढ़ाया।

फिर क्या था बिना वक्त गंवाए चारो सिलेंडर उठाते ही कविता खान ने मरीजों की सेवा शुरू कर दी और एक घण्टे के अंदर ही चारो सिलेंडर जरूरतमंद मरीजों तक पहुंचा दिए। अब उन्ही चार सिलेंडरों की मदद से सिर्फ फोन पर सम्पर्क करने पर ही कविता खान मरीजों की सेवा कर रही हैं।

उनका कहना है कि जिस दिन खाली सिलेंडर हमारे पास आये थे उसी दिन एक घण्टे के अंदर ये सिलेंडर चले गए थे और तबसे वो आप दिनचर्या के घर काम काज निपटाने के साथ साथ ऑक्सीजन सिलेंडर सिर्फ फोन पर ही एक मरीज से दूसरे मरीज तक पहुंचा कर मरीजों की सेवा कर रही हैं।

उनकी इस पहल को साकार करने के लिए उनके पति आरिफ खान, नवदीप गर्ग, सोमपाल सिंह व गुलजार अहमद ने आगे आकर उनकी मदद की है।

जरा इसे भी पढ़े

शिव प्रसाद सेमवाल बने यूकेडी के केंद्रीय मीडिया प्रभारी
पर्यटन को हो रहे नुकसान को रोकने के लिए प्रयासरत है सरकार : महाराज
पुलिसकर्मी पर लगा जबरन दुष्कर्म करने का आरोप