अमेरीकन सिंगर व गीतकार कैटी पैरी के लिए भी हिन्दु देवी-देवताओं का चित्र इंस्टाग्राम पर फालतु में पोस्ट व टिप्पणी करना हाल ही में काफी महंगा साबित हुआ है। इस विवाद के कारण वर्तमान यह अमेरिकन सेलिब्रिटी काफी परेशान हैं।
अपने बिगडे़ मूड की तुलना करने के लिए उन्होंने हाल ही में हिन्दू धर्म की देवी काली के प्रचंड रूप की तुलना स्वंय से कर डाली है जिसके कारण अब हिन्दु धर्म के लोग इस बात से बेहद नाराज हो गये है।
ंहिन्दु देवी-देवताओं पर टिप्पणी करने पर कई भारतीय मूल के केट पैरी के प्रशसंकों ने उनका विरोध करना भी शुरू कर दिया है। इंस्टाग्राम ही नही केटी पेरी ने उनके द्वारा खींची गई कई फोटोओं को टिवटर भी टिवीट किया है। केटी पेरी की इस अदा को कई भारतीय ने जरा सा भी पसंद नही किया है।