जब एक व्यक्ति ने बस में बैठी हुई एक युवती को थप्पड़ मार दिया

Joke

एक व्यक्ति ने बस में बैठी हुई एक युवती को थप्पड़ मार दिया, मामला अदालत तक पहुंचा।

मजिस्ट्रेट ने मुल्जिम से पूंछा: तुमने इस युवती को थप्पड़ क्यों मारा?

मुल्जिम ने अपना बयान देना शुरू किया: जज साहब, वाक्या यह हुआ था कि मैं इस युवती की सीट के सामने बैठा था, मैने देखा कि बस का कंडक्टर इस युवती के पास आया और बोला, मैडम टिकट ले लें।

जरा इसे भी पढ़ें : जोक्स : बीवी ने मुस्कुराते हुए अपने पति से
यह सुनकर युवती ने सीट के नीचे से अपना सूटकेस निकाला, सूटकेस खोलकर उसमें से पर्स निकाला, पर्स निकालकर सूटकेस बंद कर दिया। सूटकेंस बंद करके पर्स खोला, पर्स खोलकर उसमें से अपना छोटा बटुआ निकालकर पर्स बंद कर दिया।

पर्स बंद करके सूटकेस खोला और सूटकेस खोलकर पर्स इसमें रख दिया। पर्स सूटकेस में रखकर युवती ने जब अपना बटुआ खोला तो कंडक्टर दूसरी तरफ चल गया फिर इस युवती ने सूटकेस निकाल कर खोला।
जरा इसे भी पढ़ें : जोक्स : एक शायर और उसकी बीवी सरेराह झगड़

सूटकेस खोलकर उसमें से पर्स निकाला और बटुआ पर्स में बंद करके पर्स को फिर सूटकेस में रखा व सूटकेस बंद करके नीचे रख दिया। इतने में कंडक्टर फिर इस युवती की तरफ आया और टिकट लेने को कहा।

युवती ने फिर सूटकेस खोला और सूटकेस खोलकर उसमें से पर्स निकाला, पर्स निकालकर सूटकेस बंद करके पर्स खोला। पर्स खोलकर बटुआ निकाला और बटुआ निकाल करके पर्स बंद कर दिया। पर्स बंद करके सूटकेस खोला और सूटकेस खोल…..
जरा इसे भी पढ़ें : जोक्स : पास होने का डर

तभी जज साहब ने चिल्लाकर कहा: यह क्या बक बक लगा रखी है।

मुल्जिम ने कहा: जनाब मै भी आपकी तरह परेशान हो गया था और अपना आपा खोकर मैने युवती को थप्पड़ मार दिया।