राज्य स्थापना दिवस पर भीख मांगकर आक्रोश प्रकट करेंगे पत्रकार

Joint meeting of journalists
सूचना निदेशालय परिसर में आयोजित बैठक में उपस्थित पत्रकार।

Joint meeting of journalists

देहरादून। पत्रकारों की एक संयुक्त बैठक ( Joint meeting of journalists ) आहुत की गई। सूचना निदेशालय परिसर में आयोजित इस बैठक में विभिन्न पत्रकार संगठनों से जुड़े पत्रकार शामिल हुए। पत्रकारों ने बताया कि पत्रकारों के साथ हो रहे उत्पीडन के खिलाप सभी प्रिंट व वेब मीडिया के पत्रकार एक मंच पर है। 

बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि पत्रकारों के मांगपत्र के आधार पर 6 नवम्बर तक वह सभी मांगें सूचना विभाग द्वारा नही मांनी गई तो 7 नवम्बर से  पत्रकार मिलकर उग्र आंदोलन करेंगें।

वहीं इन्हीं मांगों के साथ-साथ वेब पोर्टलों की टेंडर प्रक्रिया के आधार पर जारी क, ख, एवं ग श्रेणियों के सभी पोर्टलों को राज्य स्थापना दिवस का विज्ञापन किया जाए।

यदि 6 नवम्बर तक इन सभी बिंदुंओ पर सूचना विभाग अपनी मुहर नहीं लगा देता तो संयुक्त पत्रकार समूह राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर भीख मांगकर अपना आक्रोश प्रकट करेंगें।

बैठक में अरुण प्रताप सिंह, गिरीश पंत, राजेन्द्र भट्ट, राजेश शर्मा, प्रदीप चौधरी, विकास गर्ग, गिरीश गैरौला, स्वप्निल सिंह,सोमपाल सिंह, जगमोहन सिंह मौर्य, आशीष नेगी, दयाशंकर पांडेय, अमित सिंह नेगी, बृजेश कुमार, जीसी जोशी, संदीप जंडोरी, हरप्रीत सिंह, हरीश शर्मा, डॉ वीडी शर्मा,अरुण कुमार मोंगा, अनिल शाह, अफरोज खां, अमित अमोली, आलोक शर्मा, मनोज इष्टवाल, संजीव पंत, दीपक धीमान, शिव प्रसाद सेमवाल, मनीष नैथानी, पवन नैथानी, भगवान सिंह चौहान, आशीष भट्ट, मोहमद आसिफ, हरीश मैखुरी आदि पत्रकार सम्मलित हुए।

जरा इसे भी पढ़ें

टिहरी भाजपा में बगावत के सुर
डेंगू से भाजपा युवा मोर्चा के नेता की मौत
उत्तकाशी का जवान सोफिया में शहीद