फ्लोरिडा। डब्लूडब्लूई के विश्व प्रसिद्ध पहलवान जॉन सिना को भी घर बसाने का विचार आ ही गया। पिछले दिनों ओरलैंडो, फ्लोरिडा में विरोधी रेसलर जोड़ी मज और मरेसे को हराने के बाद 39 वर्षीय जॉन सिना 70,000 दर्शकों के सामने पारंपरिक शैली में घुटनों के बल बैठ गए और शादी के लिए प्रपोज कर दिया।
इस पर 33 वर्षीय निकी बेल खुशी के साथ इमोशनल होते हुए हाँ कह कर जान सिना की पत्नी बनने के लिए मान गई। निकी बेला ने इस अवसर पर जॉन सिना की ओर से दी जाने वाली हीरे की अंगूठी सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर भी अपलोड कर दी। दुनिया भर से इस रेसलर जोड़ी को बधाई संदेश देने का सिलसिला जारी है।