अब 3जी स्मार्टफोन में चलेगा 4जी, जानिए कैसे

रिलायंस द्वारा जियो की धमाकेदार एंट्री की वजह से भारत के मार्केट में बहुत जल्द ही पकड़ बना ली है। जिसकी वजह थी 4जी अनलिमिटेड फ्री डाटा। जिसकी वजह से हर देश का हर व्यक्ति जियों का सिम ले रहा है। परन्तु यह सिम सिर्फ उन मोबाइलों में चलता है। जो वाकलेट नेटवर्क या 4जी सपोर्ट करता है। लेकिन खबर मिली है कि वेलकम आॅफर व सस्ते टैरिफ प्लान के बाद अब रिलायंस जियों 3जी वाले स्मार्टफोन वालो को खुशखबरी देने वाली है।
खबर है कि अब रिलायंस जियों 4जी सर्विस का प्रयोग 3जी यूजर्स भी कर सकेंगे।
रिलायंस जियों दिसम्बर के अंत तक एक नया एप्प लांच करने वाली है। जिसे 3जी फोन में इंस्टाॅल करने के बाद अराम से जियों 4जी सिम का प्रयोग कर सकेंगे।
गौरतलब है कि रिलायंस जियो ने अब तक सिर्फ 4जी सिम ही बाजार में उतारे है। लेकिन इस एप्प को लांच होने के बाद 3जी व 2जी स्मार्टफोन यूज करने वाले भी 4जी का मजा ले पायेंगे।
रिलायंस जियों हैप्पी न्यू ईयर आॅफर के तहत 3जी यूजर्स को इसका लाभ देगी। जिसमें यूजर्स को 31 मार्च तक फ्री काॅलिंग, एसएमएस, डाटा व रिलायंस जियो की सभी सेवाओं का प्रयोग कर पायेंगे।