‘जश्न ए चरागाँ’ कार्यक्रम आयोजित

Jashn e Charagaan program organized

Jashn e Charagaan program organized

देहरादून। Jashn e Charagaan program organized रोटरी क्लब देहरादून की और से ऑनलाइन काव्य संगोष्ठी ‘जश्न-ए-चरागाँ ’ का आयोजन किया गया, जो कवयित्रियों को समर्पित था। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ‘तुम ही हो बंधु’ प्रसिद्धि की सूफी गायिका कविता सेठ थी। हसन चैगुले विशिष्ट अतिथि रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ. एस फारूक ने की और संचालन वसीम राशिद ने किया। रोटरी क्लब देहरादून की अध्यक्षा नगमा फारूक ने बताया कि महामारी के दौर में कवयित्री मित्रों को प्रोत्साहित करने के लिए ऑनलाइन मुशायरा और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।

मुमताज नसीम, दीप्ति मिश्रा, नीना सेहर, अरुणा मुकीम, मृदुला शुक्ला, मिनाक्षी राज, सदाश अलीम, फोजिया रबाब, नाजिया सेहरी, कुसुम खुशबू, तरन्नुम निशात, याचना फांसल जैसे प्रसिद्व कवयित्रियों नें शिरकत की।

आसिफ आजमी द्वारा समन्वित कार्यक्रम भारत के विभिन्न प्रान्तों के काव्यात्मक रोमांच से भरा था। रोटरी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रमेश बजाज के साथ कई अन्य प्रतिष्ठित जन उपस्थित रहे । डाॅ. एस फारूक ने अपने चिर परिचित मुस्कुराते हुए अंदाज में शेरो शायरी के साथ धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।

शायरी

उखड़ती जाती मेरी सांसे
शायरी : वो मेरा होकर भी मुझसे बेखबर रहा
शायरी : मैं ऐसे मोहब्बत करती हूं, तूम कैसी… ( जवाब-ए-मोहब्बत )