नोएडा । भारत तिब्बत सीमा पुलिस के 55वें स्थापना दिवस पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जमकर सराहना की। उन्होंने आईटीबीपी की तारीफ में कहा कि इसकी उपस्थिति में दुनिया का कोई देश हमारे देश को छूने की हिमाकत नहीं कर सकता है। साथ ही यह भी कहा कि आईटीबीपी की वजह से सीमा उल्लंघन में 7 फीसद की कमी आई है। गृहमंत्री ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा कि हमारा पड़ोसी मुल्क आतंकवाद का सहारा लेकर प्राॅक्सी वाॅर (छप्र युद्ध) लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि असली वीर वे नहीं होते जो प्राॅक्सी वाॅर करते हैं। असली वीर वे होते हैं, जो सीने का बटन खोलकर और आंखों में आंखें डालकर लड़ते हैं।
इस मौके पर गृहमंत्री र्ने अद्ध सैनिक बलों के लिए कई घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि डयूटी के दौरान घायल होने वाले जवानों को पचीस लाख की मदद मिलेगी, अभी एक यह दस लाख थी। वहीं, शहीद को 15 लाख के बजाय अब 35 लाख दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सीमा पर होने वाली हर घुसपैठ का हमारे जवान मजबूती के साथ जवाव दे रहे हैं, लेकिन हमारी ओर से कोई पहल नहीं होगी। उन्होनें आवासीय सुविधाओं में वृद्धि की भी बात की। उन्होंने कहा र्कि अद्ध अनिक बलों के लिए आवासीय सुविधाओं में इजाफा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अर्ध सैनिक बलों की मांग थी कि 9 हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर तैनाती के लिए उन्हें हाई अल्टीटुडे मेडल दिया जाए। सरकार ने यह मांग स्वीकार कर ली है। इससे पहले आज सुबह ग्रेटर नोएडा में इस मौके पर उन्होंने परेड की सलामी भी ली। 39वीं वाहिनी के सेनानी राजेश कुमार तोमर ने बताया कि आइटीबीपी 39वीं वाहिनी को लगातार तीसरी बार स्थापना दिवस समारोह का आयोजन करने की जिम्मेदारी मिली है।